Internattional
चीन के जहाज ने काटा समंदर का केबल! ताइवान ने शिप और चालक दल को पकड़ा
Last Updated:
ताइवान के तटरक्षक बल ने एक चीनी चालक दल वाले जहाज को समुद्र के नीचे संचार केबल को नुकसान पहुंचाने के संदेह में हिरासत में लिया है. केबल की मरम्मत मई तक पूरी होने की उम्मीद है.

ताइवान ने चीनी जहाज और चालक दल को संचार केबल तोड़ने के शक में पकड़ा. (Image:PTI)
हाइलाइट्स
- ताइवान ने चीनी चालक दल को संचार केबल तोड़ने के शक में पकड़ा.
- केबल की मरम्मत मई तक पूरी होने की उम्मीद.
- ताइवान के तटरक्षक बल ने जहाज को जांच के लिए हिरासत में लिया.
ताइपेई. ताइवान के तटरक्षक बल ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने एक मालवाहक जहाज और उसके चीनी चालक दल को समुद्र के नीचे बिछे संचार केबल को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने के संदेह में हिरासत में लिया है. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है. ताइवान की केंद्रीय समाचार एजेंसी ने बताया कि आज ही के दिन एक टोगोलीज में पंजीकृत जहाज पर चढ़ाई की गई और उसके चीनी चालक दल को ताइवान के अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया. इससे पहले देश के तटरक्षक बल को सूचना मिली थी कि समुद्र के नीचे बिछे केबल को काट दिया गया है. CNA के अनुसार ये जहाज 22 फरवरी से केबल के पास मंडरा रहा था.
राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता ली वेन ने ताइवान की समाचार एजेंसी के हवाले से कहा कि हाल ही में केबल कनेक्शन में खराबी के लिए चीनी कम्युनिस्ट पार्टी जिम्मेदार हो सकती है. ताइवान के तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा कि ताइवान को उसके बाहरी पेंघू द्वीप समूह से जोड़ने वाले केबल को नुकसान पहुंचाने वाले जहाज में आठ चीनी नागरिक सवार थे.
इस बीच ताइवान ने कहा कि ताइवान के मुख्य द्वीप और अपतटीय पेंघू काउंटी को जोड़ने वाले पनडुब्बी संचार केबल के टूटने से उपयोगकर्ताओं पर कोई असर नहीं पड़ा है. उम्मीद है कि दूरसंचार लिंक की मरम्मत मई तक हो जाएगी. ताइवान के तटरक्षक बल ने कहा कि उन्होंने जहाज को रोककर उस पर चढ़ाई की और फिर जांच के लिए उसे ताइनान शहर के एक बंदरगाह पर ले गए.
डोनाल्ड ट्रंप थे केजीबी के जासूस! रूस के पूर्व खुफिया अफसर ने किया सनसनीखेज खुलासा
CNN की रिपोर्ट के अनुसार, ताइवान के अधिकारियों ने कहा कि वे चीनी ‘ग्रे ज़ोन ऑपरेशन’ की संभावना से इनकार नहीं कर सकते. जो युद्ध की सीमा से नीचे का एक जबरदस्ती या विध्वंसक कार्य है. तटरक्षक बल ने बयान में कहा कि यह तोड़फोड़ का जानबूझकर किया गया कार्य था या पूरी तरह से एक दुर्घटना, इसकी और जांच की जानी चाहिए. हाल के समय में ताइवान के आसपास कई पानी के नीचे के दूरसंचार केबलों को संदिग्ध नुकसान हुआ है.
February 25, 2025, 23:19 IST
चीन के जहाज ने काटा समंदर का केबल! ताइवान ने शिप और चालक दल को पकड़ा