Weird World
चीन के चेंगदू चिड़ियाघर में मोटी पैंथर की तस्वीर वायरल, जानवरों के हितों पर सवाल
Last Updated:
चीन के चेंगदू चिड़ियाघर में दुनिया की सबसे मोटी पैंथर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. लोग हैरान हैं कि क्या यह पैंथर इतनी मोटी हो गई है कि इंसान तक खा सकती है? चिड़ियाघर ने बताया कि यह बूढ़ी मादा पैंथर है, और उसे…और पढ़ें

दुनियाभर में कई ऐसे अजीबोगरीब जानवर हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होती है. आए दिन उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पैंथर की तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, जिसने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है. तेंदुए की प्रजाति की ये पैंथर काले रंग है, जो चीन के चेंगदू चिड़ियाघर में रहती है. इसकी तस्वीरें देखकर लोग हैरान हैं, क्योंकि यह पैंथर बहुत ज्यादा मोटी हो गई है. चिड़ियाघर के मुताबिक, यह एक बूढ़ी मादा पैंथर है, और यह गर्भवती नहीं है. जू प्राशासन ने कहा है कि इस मदा पैंथर का मेटाबॉलिज्म और फिजिकल स्ट्रक्चर सही नहीं है, इसलिए उसे डाइट पर रखा गया है.
चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने बताया, “हम उसके खाने की मात्रा कम कर रहे हैं. इसके तहत उसके खाने में से बीफ और दूसरी चीजें कम कर दी गई हैं.” हालांकि, इस पैंथर की हालत देखने के बाद लोगों को लगता है कि चिड़ियाघर में जानवरों को जरूरत से ज्यादा खिलाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने कहा, “मैं जोर से हंस पड़ा. मुझे लगा कि यह गर्भवती है, लेकिन यह तो मोटापे का शिकार है.” कुछ लोगों ने तो मजाक में कहा, “क्या इसने कोई इंसान खा लिया है?” वहीं, कुछ लोगों ने चिड़ियाघर पर जानवरों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया और जांच की मांग की.
title_words_as_hashtags