Weird World
घूमने के लिए बेहतरीन! फरीदाबाद की रानी की छतरी, शाही अतीत और शानदार वास्तुकला का अद्भुत संगम
Last Updated:
Rani ki Chhatri: अगर आप भी फरीदाबाद में घूमने के लिए कोई अच्छी जगह की तलाश कर रहे हो, तो ये स्थल आपके लिए ऐतिहासिक धरोहर और अद्भुत वास्तुकला का अनमोल उदाहरण बन सकता है.
बल्लभगढ़ की ऐतिहासिक धरोहर – रानी की छतरी.
हाइलाइट्स
- रानी की छतरी फरीदाबाद का ऐतिहासिक स्थल है.
- यह स्थल 1818 में राजा अनिरुद्ध सिंह की स्मृति में बना था.
- पर्यटकों के लिए यह स्थल मुफ्त में खुला है.
फरीदाबाद. बल्लभगढ़ का एक ऐतिहासिक शहर है, जहां कई धरोहर स्थल मौजूद हैं. इन्हीं में से एक है रानी की छतरी, जो अपनी खूबसूरती और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है. यह स्थल 1818 में बल्लभगढ़ के राजा अनिरुद्ध सिंह की स्मृति में उनकी विधवा रानी द्वारा बनवाया गया था. यह एक वास्तुकला का अद्भुत नमूना है और पर्यटकों के लिए घूमने लायक स्थानों में से एक है.
रानी की छतरी की वास्तुकला
रानी की छतरी एक बारादरी संरचना है, जिसका मतलब होता है. स्तंभों से घिरा हुआ हॉल. यह एक चौकोर आधार पर बनी हुई है और ऊँचे चबूतरे पर स्थित है. इसकी संरचना इंडो-इस्लामिक और राजपूत वास्तुकला का मिला-जुला रूप है. छतरी के अंदर सुंदर झरोखे, इस्लामी शैली के मेहराब और गुंबद हैं, जो इसकी भव्यता को दर्शाते हैं. इसके कोनों को अष्टकोणीय बुर्ज से सजाया गया है और छत पर गुंबदों के साथ छोटी-छोटी छतरियां बनी हुई हैं.
रानी का स्नान स्थल और अंडरग्राउंड रास्ता
रानी की छतरी के पास एक सीढ़ीदार टैंक (तालाब) बना हुआ है, जहां रानी स्नान करने आया करती थीं. कहा जाता है कि बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह महल से इस तालाब तक एक अंडरग्राउंड सुरंग बनाई हुई थी, जिससे रानी स्नान करने यहां आती थीं. इस तालाब की दीवारें लाखोरी ईंटों से बनी हैं, जो हरियाणा और राजस्थान में जल संरक्षण वास्तुकला की विशेष शैली को दर्शाती हैं.
ऐतिहासिक महत्व और वर्तमान स्थिति
1857 की क्रांति के दौरान जब अंग्रेजों ने राजा नाहर सिंह को फांसी दी तब उन्होंने बल्लभगढ़ के सभी ऐतिहासिक स्थलों पर कब्जा कर लिया. समय के साथ यह छतरी खराब हालत में पहुंच गई, लेकिन अब इसे संरक्षित किया जा रहा है. यह स्थान पर्यटकों के लिए पूरी तरह से मुफ्त है. यहां आने वाले लोगों को बस एक रजिस्टर में एंट्री करनी होती है और वे बिना किसी शुल्क के घूम सकते हैं.
पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र
रानी की छतरी अपनी सुंदर वास्तुकला और ऐतिहासिक महत्व के कारण फोटो खिंचवाने के लिए बेहतरीन जगह है. यहां आकर पर्यटक पुराने जमाने के शाही अंदाज को महसूस कर सकते हैं. कहा जाता है कि रानी यहां स्नान करने के बाद पूजा-अर्चना भी किया करती थीं. इस स्थान की नक्काशी और शिल्पकला इसे और भी आकर्षक बनाती है.
रानी की छतरी बल्लभगढ़ का एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर स्थल है. यह न केवल वास्तुकला का उत्कृष्ट उदाहरण है, बल्कि बल्लभगढ़ के राजाओं के गौरवशाली अतीत की झलक भी देता है. अगर आप फरीदाबाद या बल्लभगढ़ में घूमने के लिए कोई ऐतिहासिक जगह ढूंढ रहे हैं तो रानी की छतरी एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है.
Faridabad,Haryana
March 09, 2025, 11:32 IST
घूमने के लिए बेहतरीन! फरीदाबाद की रानी की छतरी, शाही अतीत का अद्भुत संगम