Weird World
घर से बर्गर खाने निकला था शख्स, लौट कर आया तो हो चुका था करोड़पति, खुल गई किस्मत!
Last Updated:
ब्रिटेन के क्रैग हैगी केवल बर्गर खरीदने के लिए निकले थे. बर्गर खरीदते समय यूं ही नेशनल लॉटरी स्क्रैचकार्ड खरीदा. लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वे विजेता निकलेंगे. उन्होंने 11 करोड़ 26 लाख रुपये जीत लिए.

क्रैग ने लॉटरी केवल समय बिताने के लिए यूं ही खरीद ली थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)
लाटरी के पीछे लाखों लोगों ने अपनी जिंदगी बरबाद की है. दुनिया के कई देश, यहां तक कि भारत के कई राज्यों में भी इसी वजह से लाटरी पूरी तरह से बैन है. ऐसे में कई कहानियां सुनने को मिलती हैं जिसमें कोई शख्स अचानक ही लॉटरी जीत कर करोड़पति बन जाता है. ब्रिटेन के एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ जब वे घर तो बर्गर खरीदने ही निकला था, लेकिन जब लौटा तो करोड़ों की लाटरी का विजेता बन कर लौटा जिसकी उसे कतई उम्मीद नहीं थी.
यूं ही खरीद लिया था कार्ड
कॉर्नवॉल के लिस्कियार्ड के रहने वाले 36 साल के क्रैग हैगी ने अपने लंच का इंतजार करते समय केवल वक्त काटने के लिए नेशनल लॉटरी स्क्रैचकार्ड खरीद लिया था. उन्हें बिलकुल उम्मीद नहीं थी कि यह छोटी से घटना उनकी जिंदगी बदल देगी. जैसे ही उन्हें पता चला कि उन्होंने नेशनल लॉटरी कैश वॉल्ट स्क्रैचकार्ड की 10 लाख पाउंड यानी 11 करोड़ 26 लाख रुपये जीत लिए, उन्हें यकीन ही नहीं हुआ.
टिकट खोने का डर
स्पार से कार्ड खरीदने वाले चार बच्चों के पिता क्रैग, अपने भाई निक के साथ परिवार का डब्ल्यूसीएल स्टोरेज सिस्टम्स चलाते हैं जिसके वे मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. वैसे तो उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि वे लॉटरी जीत जाएंगे या अपनी किस्मत आजमाने के लिए उसे नहीं खरीदा था. लेकिन जीतने के बाद वे टिकट खोने के डर इतने चिंतित हो गए कि उन्होंने उसे शरीर पर ही चिपका लिया.
क्रैग के सामने चुनौती थी कि आखिर वे लाटरी के टिकट संभालकर कहां रखें. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)
कहां छिपाया कार्ड
क्रैग ने बताया कि उन्होंने पहले टिकट को पन्नी में रख कर शरीर पर टेप से चिपका लिया, लेकिन पसीने की वजह से ज्यादा देर शरीर पर चिपका नहीं रह पाया, तब जा कर उन्होंने उसे किचन कैबिनेट में रखे सॉसपैन के अंदर रखा. उन्होंने खुद बताया कि जब आपको पता चले कि आप करोड़ पति हो गए हैं तो आप सीधा नहीं सोच पाते हैं.
यह भी पढ़ें: सब्जियों के बने वाद्ययंत्र से कसंर्ट करती है ये टीम, शो के बाद ऑडियंस को देती है उन्हीं से बना सूप!
क्रैग ने अपनी पत्नी जोये को जब लाटरी की जीत की खबर दी तो उन्हें लगा कि उनका पति उनके साथ मजाक कर रहा है. उन्हें लगता है कि अभी उनकी बहुत लंबी है इसलिए वे और उनके पति अभी अपना काम छोड़ने की स्थिति में नहीं हैं. परिवार अब प्लानिंग कर रहा है कि जीती हुई रकम का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
March 15, 2025, 08:51 IST
घर से बर्गर खाने निकला था शख्स, लौट कर आया तो हो चुका था करोड़पति, खुली किस्मत