Weird World
घर से बर्गर खाने निकला था शख्स, करोड़पति बनकर ही लौटा, लक्ष्मीजी यूं हुईं मेहरबान, पलट गई दुनिया!
Last Updated:
इंसान के ऊपर कब लक्ष्मीजी की कृपा बरस जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. हाल ही में एक ब्रिटिश आदमी की किस्मत उस पर तब मेहरबान हो गई, जब वो लंच में बर्गर खाकर लौट रहा था. ये पूरा वाक्या बहुत ही दिलचस्प है.

बर्गर खाते ही खुला शख्स का दिमाग. (Credit- Canva)
कहते हैं कि आप कुछ भी कर लें, आपकी किस्मत में जो लिखा है वो होकर रहेगा. हो सकता है कि ये कुछ बुरा हो या फिर कुछ बहुत अच्छा भी हो सकता है. आज हम आपको जिस शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, उसकी किस्मत की चाभी उसके लंच में थी. इसे खाते ही उसका दिमाग यूं चला कि वो करोड़पति बनकर ही माना. है ना मज़ेदार बात!
इंसान के ऊपर कब लक्ष्मीजी की कृपा बरस जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. हाल ही में एक ब्रिटिश आदमी की किस्मत उस पर तब मेहरबान हो गई, जब वो लंच में बर्गर खाकर लौट रहा था. लंच के बाद ही उसे ख्याल आया कि क्यों न वो लॉटरी का एक टिकट ले ले. मज़ाक-मज़ाक में लिया गया ये टिकट उसकी पूरी ज़िंदगी बदलने के लिए काफी था.
बर्गर ने खोल दिया दिमाग
ब्रिटेन में कॉर्नवॉल के लिस्कियार्ड के रहने वाले क्रैग हैगी की ये कहानी है. 36 साल के क्रैग को भूख लगी थी और वो बर्गर खाने के लिए घर से निकला. जब उसने लंच कर लिया तो वहीं रास्ते से एक नेशनल लॉटरी का स्क्रैचकार्ड खरीद लिया. क्रैग ने बताया कि उन्होंने मज़े-मज़े में कार्ड खरीदा था और इनाम की उम्मीद उन्हें बिल्कुल नहीं थी. हालांकि जब इसका रिजल्ट निकला, तो उसे यकीन नहीं हुआ. क्रैग 10 लाख पाउंड यानि 11 करोड़ 26 लाख की लॉटरी जीत चुका था.
किचन में छिपाकर रखा कार्ड
क्रैग को लग रहा था कि उसका कार्ड खो न जाए, इसके लिए पहले उसे उन्होंने अपने शरीर से चिपका लिया, जब ये निकल गया तो उसने किचन में जाकर सॉसपैन में इसे छिपाया. आखिरकार विड्रॉल वाले दिन जाकर उसने अपनी जीती हुई रकम ले ली. जब अपनी पत्नी को इस बारे में क्रैग ने बताया, तो उसे भी यकीन नहीं हुआ. अब पति-पत्नी प्लानिंग में लगे हैं कि पैसे का क्या किया जाए. पत्नी फ्यूचर इंवेस्टमेंट करना चाहती है तो वहीं क्रैग थोड़े पैसे सिर्फ मज़े-मज़े में उड़ाना चाहते हैं.
March 16, 2025, 10:10 IST
घर से बर्गर खाने निकला था शख्स, करोड़पति बनकर ही लौटा, पलट गई दुनिया!