Internattional

घर में मिला पुराना अखबार, पहले पेज की खबर से पता चली खौफनाक सच्चाई, रातों-रात भाग गईं सहेलियां!

Published

on

Last Updated:

एक महिला को तब जबरदस्त झटका लगा, जब उसे अपने घर में यह सबूत मिला कि यहां पहले किसी की हत्या की गई थी. महिला को उस घर में कई अजीब और भूतिया घटनाओं से भी रूबरू होना पड़ा. लेकिन सहेली की उस बात को सुनने के बाद महि…और पढ़ें

अखबार के पहले पेज की खबर से पता चली खौफनाक सच्चाई, रातों-रात भागीं सहेलियां!

Canva से ली गई सांकेतिक तस्वीर.

एक महिला ने सोशल मीडिया पर एक डरावनी घटना शेयर किया, जिसमें उसने बताया कि एक पुराने घर में रहते हुए उसे एक ऐसा सुराग मिला, जिससे पता चलता है कि यहां पर पहले किसी की हत्या की गई थी. महिला ने Reddit पर रोंगटे खड़े कर देने वाली अपनी स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि वह 1870 के दशक के एक घर में अपने दोस्तों के साथ रह रही थी. इस दौरान उसने घर के फर्श के नीचे 1890 का एक पुराना अखबार पाया. इस अखबार पहले पन्ने पर एक हत्यारे को फांसी दिए जाने के बारे में एक लेख था, जो बहुत ही भयावह था. महिला ने इसे एक डरावनी खोज माना, क्योंकि यह संकेत दे रहा था कि इस घर में कभी किसी की हत्या हुई थी. महिला ने आगे कहा कि जब घर में कोई नहीं होता था, तब भी हम सभी को आवाजें सुनाई देती थीं. सीढ़ियों से ऊपर-नीचे, हॉल में आगे-पीछे दौड़ते हुए कदमों की आवाज़ें. हमें कभी-कभी परछाइयां भी नजर आती थी.

महिला ने उस घर में पहली रात की घटना का जिक्र भी किया. उसने बताया, “मैं उस रात घर में अकेली थी और अचानक पुराने तहखाने का दरवाजा अपने आप बंद हो गया. वह दरवाजा बरामदे में था, जहां पर हवा का झोंका भी नहीं पहुंच पाता था.” हालांकि, सबसे डरावनी घटना तब घटी, जब उसकी सहेली ने उसके कमरे के दरवाजे पर एक लंबे आदमी की आकृति देखी, जिसने उन्हें बिना कोई सवाल पूछे वहां से भागने पर मजबूर कर दिया. महिला ने इस दुःस्वप्न के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, “मेरे और सहेली के कमरे के बीच एक छोटा हॉल था. हमारे कमरों के दरवाजे नहीं थे. एक सुबह रसोई में मेरी सहेली ने पूछा कि क्या कल रात मेरे घर पर कोई था? मैंने कहा नहीं, मैं अकेली थी. तब उसने मुझे बताया कि उसने पूरी रात मेरे दरवाजे पर एक लंबे आदमी को खड़ा देखा.”

महिला ने बताया कि कुछ साल पहले उस घर की मरम्मत की गई थी और तब से ये घर बेहद आलीशान लगने लगा था. महिला द्वारा घर छोड़ने के बाद उस घर के नए मालिकों के साथ कोई डरावनी घटना हुई है या नहीं, यह तो कोई नहीं जानता. अब महिला और उसके परिवार ने 1891 के एक विक्टोरियन घर को खरीदा है. इस घर में अब तक कोई भूतिया घटना नहीं घटी है, लेकिन अब तक वो पहले वाले घर के अनुभव को भुला नहीं पाई है. हालांकि, महिला कहां की रहने वाली है, इस बारे में कुछ भी नहीं बताया. महिला के इस पोस्ट पर एक अन्य व्यक्ति ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वह पुराने फार्महाउस में काम कर रहा था, जब उसे वहां एक हत्याकांड के बारे में कुछ पुरानी खबरें मिलीं. उस फार्महाउस के मालिकों को उनके खेत के काम करने वाले व्यक्ति ने मारा था और उसकी लाश को आंगन में दफना दिया था. बाद में, उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया और उसे सजा दिलवायी गई.

homeajab-gajab

अखबार के पहले पेज की खबर से पता चली खौफनाक सच्चाई, रातों-रात भागीं सहेलियां!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version