Weird World
घर में खड़ी थी जीप, बच्चा लेकर सड़क पर निकला, यूं ड्राइव की गाड़ी! – News18 हिंदी
हमारे देश में 18 साल से कम उम्र के बच्चों का गाड़ी चलाना गैरकानूनी है. हालांकि, इसके बावजूद लोग 12-13 साल के बच्चों को गाड़ी सीखा देते हैं और आस-पास के इलाकों में भेज भी देते हैं. लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वो खौफनाक है. इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा गाड़ी लेकर सड़क पर निकल आया. ऐसा लगा मानो घर में जीप खड़ी थी और वो चाबी उठाकर गाड़ी स्टार्टकर सड़क पर निकल आया. किसी ने उसका वीडियो बना लिया, जिसमें वो प्रोफेशनल की तरह गाड़ी चला रहा है. लेकिन ये वाकई में खतरनाक है. बच्चे को आगे का नजारा भी नहीं दिख रहा है, साथ ही ब्रेक और एक्सीलेटर पर उसके पैर भी नहीं पहुंच रहे हैं.