Weird World
गाय के लिए गोद भराई? हां सही सुना! इस किसान ने अपनी गर्भवती गाय को बेटी मानकर किया भव्य आयोजन
Last Updated:
कर्नाटक के मांड्या जिले में किसान कृष्णा ने अपनी हल्लिकार गाय के लिए पारंपरिक सिमंत (गोद भराई) का आयोजन किया. गाय को सजाया गया और फल, ड्राई फ्रूट्स, कपड़े आदि से 12 थालियां सजाई गईं.

गर्भवती गाय के लिए किया भव्य गोद भराई समारोह.
हाइलाइट्स
- कृष्णा ने गर्भवती गाय के लिए सिमंत का आयोजन किया.
- गाय को फूलों की माला पहनाई और 12 थालियों में चीजें रखी गईं.
- सोशल मीडिया पर इस आयोजन की खूब तारीफ हो रही है.
मांड्या: आपने तो सुना होगा कि घर में जब कोई बहू-बेटी मां बनने वाली हो, तो सिमंत यानी गोद भराई का आयोजन होता है, लेकिन गोद भराई गर्भवती गाय के लिए हुई. जी, हां मजाक नहीं कर रहे. दरअसल, कर्नाटक के मांड्या जिले के मड्डूर में एक किसान ने अपनी हल्लिकार गाय के लिए बाकायदा सिमंत करवाया है.
तीन साल पहले आई थी बछिया, अब बनने वाली है मां!
बता दें कि मड्डूर के ओक्कलिगर बीदी के रहने वाले किसान कृष्णा के घर तीन साल पहले एक हल्लिकार नस्ल की बछिया आई थी. तब से वो इस घर की बेटी जैसी हो गई. दूध देने वाली गाय नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा. अब जब वो बछिया बड़ी हो गई और उसके पेट में नन्हा बछड़ा पल रहा है.
सजाई गई गाय, किया गया पारंपरिक सिमंत
कृष्णा ने कोई कसर नहीं छोड़ी. जिस तरह इंसानों के लिए गोद भराई होती है, उसी तरह उनकी प्यारी गाय के लिए भी पूरा तामझाम किया गया. गाय को खूब सजाया गया. मल्लिका फूलों की माला पहनाई गई, उसके आगे 12 थालियों में फल, ड्राई फ्रूट्स, कपड़े और तरह-तरह की चीजें रखी गईं. ऊपर से गाय के पसंदीदा चारे और इंडी (पशु आहार) का खास इंतजाम किया गया और क्या कहें? गाय के चेहरे पर जो खुशी थी, वो किसी होने वाली मां से कम नहीं लग रही थी.
विदेशी नौकरी, बड़ी कंपनी के निदेशक का रुतबा छोड़ गांव लौटे! 6 एकड़ बंजर जमीन पर लगाए 10 से ज्यादा फल
गाय के लिए आरती, हल्दी-कुमकुम और आशीर्वाद
अब सिमंत हो और हल्दी-कुमकुम न हो, ऐसा कैसे हो सकता है? गांव की महिलाओं ने मुथैदियार परंपरा के तहत गाय की आरती उतारी, हल्दी-कुमकुम लगाया और खूब आशीर्वाद दिया. माहौल पूरा उत्सव जैसा था. ऐसा लग रहा था जैसे घर की बेटी का सिमंत हो रहा हो. यह घटना पुराने मैसूर क्षेत्र में किसानों के गो प्रेम का उदाहरण है. किसान कृष्णा के परिवार के इस सिमंत कार्य की लोगों ने सराहना की है.
March 10, 2025, 15:25 IST
गाय के लिए गोद भराई? इस किसान ने गर्भवती गाय को बेटी मानकर किया भव्य आयोजन