Connect with us

Weird World

गाय के लिए गोद भराई? हां सही सुना! इस किसान ने अपनी गर्भवती गाय को बेटी मानकर किया भव्य आयोजन

Published

on

Last Updated:

कर्नाटक के मांड्या जिले में किसान कृष्णा ने अपनी हल्लिकार गाय के लिए पारंपरिक सिमंत (गोद भराई) का आयोजन किया. गाय को सजाया गया और फल, ड्राई फ्रूट्स, कपड़े आदि से 12 थालियां सजाई गईं.

गाय के लिए गोद भराई? इस किसान ने गर्भवती गाय को बेटी मानकर किया भव्य आयोजन

गर्भवती गाय के लिए किया भव्य गोद भराई समारोह.

हाइलाइट्स

  • कृष्णा ने गर्भवती गाय के लिए सिमंत का आयोजन किया.
  • गाय को फूलों की माला पहनाई और 12 थालियों में चीजें रखी गईं.
  • सोशल मीडिया पर इस आयोजन की खूब तारीफ हो रही है.

मांड्या: आपने तो सुना होगा कि घर में जब कोई बहू-बेटी मां बनने वाली हो, तो सिमंत यानी गोद भराई का आयोजन होता है, लेकिन गोद भराई गर्भवती गाय के लिए हुई. जी, हां मजाक नहीं कर रहे. दरअसल, कर्नाटक के मांड्या जिले के मड्डूर में एक किसान ने अपनी हल्लिकार गाय के लिए बाकायदा सिमंत करवाया है.

तीन साल पहले आई थी बछिया, अब बनने वाली है मां!
बता दें कि मड्डूर के ओक्कलिगर बीदी के रहने वाले किसान कृष्णा के घर तीन साल पहले एक हल्लिकार नस्ल की बछिया आई थी. तब से वो इस घर की बेटी जैसी हो गई. दूध देने वाली गाय नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा. अब जब वो बछिया बड़ी हो गई और उसके पेट में नन्हा बछड़ा पल रहा है.

सजाई गई गाय, किया गया पारंपरिक सिमंत
कृष्णा ने कोई कसर नहीं छोड़ी. जिस तरह इंसानों के लिए गोद भराई होती है, उसी तरह उनकी प्यारी गाय के लिए भी पूरा तामझाम किया गया. गाय को खूब सजाया गया. मल्लिका फूलों की माला पहनाई गई, उसके आगे 12 थालियों में फल, ड्राई फ्रूट्स, कपड़े और तरह-तरह की चीजें रखी गईं. ऊपर से गाय के पसंदीदा चारे और इंडी (पशु आहार) का खास इंतजाम किया गया और क्या कहें? गाय के चेहरे पर जो खुशी थी, वो किसी होने वाली मां से कम नहीं लग रही थी.

विदेशी नौकरी, बड़ी कंपनी के निदेशक का रुतबा छोड़ गांव लौटे! 6 एकड़ बंजर जमीन पर लगाए 10 से ज्यादा फल

गाय के लिए आरती, हल्दी-कुमकुम और आशीर्वाद
अब सिमंत हो और हल्दी-कुमकुम न हो, ऐसा कैसे हो सकता है? गांव की महिलाओं ने मुथैदियार परंपरा के तहत गाय की आरती उतारी, हल्दी-कुमकुम लगाया और खूब आशीर्वाद दिया. माहौल पूरा उत्सव जैसा था. ऐसा लग रहा था जैसे घर की बेटी का सिमंत हो रहा हो. यह घटना पुराने मैसूर क्षेत्र में किसानों के गो प्रेम का उदाहरण है. किसान कृष्णा के परिवार के इस सिमंत कार्य की लोगों ने सराहना की है.

homeajab-gajab

गाय के लिए गोद भराई? इस किसान ने गर्भवती गाय को बेटी मानकर किया भव्य आयोजन

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weird World

आम में नीम या नीम में आम? एक जड़ में दो पेड़, फल भी अजूबा, बिजली गिरी तब हुआ था चमत्कार!

Published

on

Last Updated:

Ajab Gajab News: झारखंड के पलामू में एक अनोखा पेड़ है. यह इस नीम कहें या आम लोग कंफ्यूज रहते हैं. इसमें निकलने वाले आम को निमियाही आम कहते हैं. ये नाम गांव की पहचान बन चुका है. जानें इस पेड़ की दिलचस्प कहनी…

X

आम

आम और निम का पेड़ ( निमियाही आम)

हाइलाइट्स

  • झारखंड के पलामू में एक जड़ से दो पेड़, नीम और आम निकले हैं
  • इस पेड़ का नाम निमियाही आम है और इसका स्वाद बेहद मीठा है
  • पेड़ सैकड़ों वर्ष पुराना है और गांव की पहचान बन चुका है
homeajab-gajab

आम में नीम या नीम में आम? एक जड़ में दो पेड़, फल भी अजूबा, बिजली गिरी तब..

Continue Reading

Weird World

सोशल मीडिया पर आने लगे होली के रुझान, बीच सड़क हुआ ‘कलेश’, रंग खेलते-खेलते चल गए लाठी-डंडे!

Published

on

Last Updated:

होली वैसे तो रंगों का त्यौहार है लेकिन इस दिन लोग जब नशा कर लेते हैं तो आपको सड़क पर कलेश भी खूब देखने को मिल जाता है. इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर अपनी हंसी कंट्रोल करना मुश्किल हो जाएग…और पढ़ें

सोशल मीडिया पर आने लगे होली के रुझान, बीच सड़क हुआ 'कलेश', देखें वीडियो

होली के दौरान गजब का हंगामा. (Credit- Instagram/ @gharkekalesh)

होली का त्यौहार एक दिन का नहीं है, ये कई दिन पहले से ही शुरू हो जाता है और आगे भी कई दिनों तक चलता है. हर कोई अपने अंदाज़ में होली मनाता है और इसे एंजॉय करता है. कोई रंगों में रंगा रहता है तो कुछ लोग भांग या शराब के नशे में हंगामा करते हुए भी दिख जाते हैं. ऐसे लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं.

होली वैसे तो रंगों का त्यौहार है लेकिन इस दिन लोग जब नशा कर लेते हैं तो आपको सड़क पर कलेश भी खूब देखने को मिल जाता है. इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर अपनी हंसी कंट्रोल करना मुश्किल हो जाएगा. कल तक तो लोग त्यौहार मना रहे थे लेकिन आज उसके वीडियो शेयर हो रहे है.

बीच सड़क पर हो गया कलेश
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सड़क होली खेलकर वीडियो बना रहा है. वहीं उसके पीछे कुछ लोग आपस में नशे में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस नजारे को रिकॉर्ड करने वाला बता रहा है – ‘भाई देख लो ये है होली का क्लेश, यही होता है पीने के बाद’ वहीं पीछे के लोग लाठी-डंडे से लड़ते हुए नज़र आते हैं. इसी बीच पुलिस की गाड़ी की आवाज़ आती है, जिसके बाद वो सारे शांत हो जाते हैं.

Continue Reading

Weird World

‘गाजर का हलवा’ बना मार्केटिंग का हथियार, गजब है ये विज्ञापन, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल हुआ पोस्ट

Published

on

Last Updated:

अपने देश में गाजर का हलवा एक ऐसी डिश है, जो शायद ही किसी को नापसंद होगी. इसी को बेस बनाकर इस वक्त देश के दो अलग-अलग ऐप्स का काल्पनिक विज्ञापन बनाया गया, जो काफी वायरल हो रहा है.

'गाजर का हलवा' बना मार्केटिंग का हथियार, गजब है ये विज्ञापन, वायरल हुआ पोस्ट

सड़क पर लगा दिलचस्प बैनर. (Credit- Instagram/marketingmasalaa)

सोशल मीडिया पर हम एक से बढ़कर एक वीडियो और तस्वीरें देखते हैं, लेकिन कुछ होती हैं, जिन पर निगाहें टिक सी जाती हैं. इस वक्त भी एक ऐसी ही पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें आपको विज्ञापन भी नेक्स्ट लेवल दिखाई देगा. ये इतना ज्यादा दिलचस्प है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

अपने देश में गाजर का हलवा एक ऐसी डिश है, जो शायद ही किसी को नापसंद होगी. इसी को बेस बनाकर इस वक्त देश के दो अलग-अलग ऐप्स का काल्पनिक विज्ञापन बनाया गया, जो काफी वायरल हो रहा है. आप इसे देखकर शायद ही मुस्कुराए बिना रह पाएं.

‘गाजर का हलवा’ मार्केटिंग एजेंट
वायरल हो रही पोस्ट में आप देख सकते हैं कि सड़क पर दो बैनर लगे हुए हैं. आगे वाले बैनर पर ज़ोमैटो का विज्ञापन है, जिसमें पूछा गया है – ‘गाजर का हलवा भिजवा दूं?’ वहीं इसके पीछे डेटिंग ऐप टिंडर का बैनर मौजूद है. इस पर पूछा गया है – ‘गाजर का हलवा बनाने वाली पटवा दूं?’ पोस्ट के साथ कैप्शन में बताया गया है कि ये असली विज्ञापन नहीं है बल्कि क्रिएटिव मॉकअप है. लोगों को ये क्रिएटिव खूब पसंद आ रहा है.

Continue Reading

TRENDING