Internattional

गवर्नमेंट एम्‍प्‍लाई के कंधे पर हाथ क्‍या रखा, मंत्री को देना पड़ा इस्‍तीफा, यहां तो धमका दो तब भी… New Zealand Minister Resigns for Putting Hand on Employees Shoulder

Published

on

Last Updated:

न्‍यूजीलैंड के वाणिज्य मंत्री एंड्रयू बेली ने कर्मचारी के कंधे पर हाथ रखने के कारण इस्तीफा दे द‍िया. क्‍योंक‍ि इसे दबंगई मानी गई, हालांक‍ि मंत्री ने कहा क‍ि वे शाबाशी देने की कोश‍िश कर रहे थे.

गवर्नमेंट एम्‍प्‍लाई के कंधे पर हाथ क्‍या रखा, मंत्री को देना पड़ा इस्‍तीफा

न्‍यूजीलैंड के वाण‍िज्‍य मंत्री को देना पड़ा इस्‍तीफा.

हाइलाइट्स

  • न्यूजीलैंड के वाणिज्य मंत्री एंड्रयू बेली ने पिछले हफ्ते एक एम्‍प्‍लाई के ऊपर हाथ रखा था.
  • मंत्री ने कहा, मैं उस कर्मचारी के काम से काफी प्रभाव‍ित था, उत्‍साह में रख द‍िया था हाथ.
  • न्‍यूजीलैंड के समाज में इसे दबंगई माना जाता है, ऐसा माना गया मंत्री ने दबंगई दिखाई.

कर्मचार‍ियों के कंधे पर हाथ रखना क्‍या कोई अपराध हो सकता है? अगर आप सोच रहे हैं क‍ि ये क्‍या सवाल है, हमारे यहां तो कंधे पर हाथ रखना शाबाशी माना जाता है. लेकिन आप जानकर हैरान होंगे क‍ि न्‍यूजीलैंड में एक मंत्री को सिर्फ इसल‍िए इस्‍तीफा देना पड़ा, क्‍योंक‍ि उन्‍होंने एक गवर्नमेंट एम्‍प्‍लाई के कंधे पर हाथ रख दिया था. इसे मंत्री की दबंगई मानी गई और मुख्‍यमंत्री ने उनसे तुरंत इस्‍तीफा ले ल‍िया. अपने यहां तो धमकी भी दे दो तो कोई कार्रवाई नहीं होती.

न्यूजीलैंड के वाणिज्य मंत्री एंड्रयू बेली ने पिछले हफ्ते एक एम्‍प्‍लाई के ऊपर हाथ रखा था, तब से वे आलोचनाओं में घ‍िर गए थे. विरोध इतना ज्‍यादा था क‍ि बेली ने सोमवार को मंत्री पद से इस्‍तीफा दे द‍िया. मंत्री ने कहा, मैं इस घटना के ल‍िए काफी दुखी हूं और सिर झुकाकर माफी मांगता हूं. मैंने उत्‍साह में उनके कंधे पर हाथ रख द‍िया था.

खुशी में क‍िया ऐसा
क्रिस्टोफर लक्सन सरकार में मंत्री एंड्रयू बेली ने कहा, मैं उस कर्मचारी के काम से काफी प्रभाव‍ित था. उत्‍साह में मैंने उसे उसके हाथ पर हाथ रख द‍िया. मुझे नहीं मालूम की यह मामला इतना तूल पकड़ेगा. लेकिन चूंक‍ि लोगों का विरोध इतना ज्‍यादा है, इसल‍िए मैंने इस्‍तीफा देने का फैसला ल‍िया है. इस्‍तीफे के बाद पीएम ने कहा, मंत्री ने गलती मान ली है. अब इस पर सियासत नहीं होनी चाह‍िए. दूसरी ओर विपक्षी लेबर पार्टी के नेताअेां ने सरकार पर मामले केा गंभीरता से हैंडल न करने का आरोप भी लगाया.

संसद सदस्‍य बने रहेंगे
प्रधानमंत्री से जब पूछा गया क‍ि क्‍या उन्‍हें संसद की सदस्‍यता भी छोड़नी होगी? इस पर लक्‍सन ने कहा- एंड्रयू बेली ने इस्‍तीफा देकर एक मानदंड सेट कर द‍िया है. इससे ज्‍यादा अब और क‍िसी को क्‍या चाहिए. मंत्री ने खुद कहा क‍ि उन्‍होंने इस बर्ताव के ल‍िए अपने पर‍िवार से भी माफी मांगी है. क्‍योंक‍ि मीडिया बार-बार उन्‍हें कठघरे में खड़ा कर रहा था. बेली को पहली बार 2014 में सत्तारूढ़ नेशनल पार्टी के सांसद के रूप में न्यूजीलैंड संसद में चुना गया था. उन्हें 2023 के अंत में लक्सन के चुनाव के बाद वाणिज्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री, छोटे व्यवसाय और विनिर्माण मंत्री, और सांख्यिकी मंत्री नियुक्त किया गया था.

homeworld

गवर्नमेंट एम्‍प्‍लाई के कंधे पर हाथ क्‍या रखा, मंत्री को देना पड़ा इस्‍तीफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version