Weird World

गजब का जुगाड़, AC के आउटडोर से भी आएगी ठंढी हवा, इस डिवाइस से हवा भी हो जाएगी शुद्ध

Published

on

Last Updated:

डॉ. प्रमोद स्टीफन ने एक डिवाइस विकसित की है जो AC के आउटडोर से निकलने वाली गर्म व दूषित हवा को ठंडा कर शुद्ध करती है. यह ऊर्जा संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण में सहायक है. उनका उद्देश्य पर्यावरण बचाव के प्रति जागरू…और पढ़ें

X

एसी में लगी डिवाइस

हाइलाइट्स

  • डॉ. प्रमोद स्टीफन ने AC आउटलेट की हवा शुद्ध करने की डिवाइस बनाई.
  • यह डिवाइस ऊर्जा संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण में सहायक है.
  • डिवाइस पर्यावरण बचाव के प्रति जागरूकता फैलाने में मदद करेगी.

पूर्वी चंपारण. पूर्वी चंपारण के सुगौली निवासी डॉक्टर प्रमोद स्टीफन ने एक अनोखी डिवाइस विकसित की है, जो एयर कंडीशनर (AC) के बाहरी आउटलेट से निकलने वाली गर्म और दूषित हवा को ठंडा करने के साथ-साथ उसे शुद्ध करने में सक्षम है. इस डिवाइस के माध्यम से पर्यावरण पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सकता है. डॉक्टर प्रमोद का यह इनोवेशन न केवल ऊर्जा संरक्षण में सहायक साबित होगा, बल्कि वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

लोकल 18 से बातचीत में डॉक्टर प्रमोद स्टीफन ने बताया आजकल पूरी दुनिया में गर्मी चरम सीमा पर है. और मौसम में अनावश्यक परिवर्तन हो रहे हैं. ग्लेशियर का पिघलना एक बड़ी समस्या है. हमलोग जितनी भी ऊर्जा का इस्तेमाल करते हैं अपनी सुख सुविधा के लिए उसके अनुसार हम लोग प्रकृति को दूषित कर रहे हैं. इसलिए मैंने एक कार्बन कंट्रोल डिवाइस बनाया, जो AC से गर्म हवा और Chlorofluorocarbons निकल रही है. उसे यह कंट्रोल करेगा.

कैसी है डिवाइस?
डॉक्टर प्रमोद का यह इनोवेशन न केवल ऊर्जा संरक्षण में सहायक साबित होगा, बल्कि वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इस अनोखे इनोवेशन के लिए डॉक्टर प्रमोद स्टीफन को काफी सराहना मिल रही है. उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य सिर्फ तकनीकी समाधान प्रस्तुत करना ही नहीं है, बल्कि लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना भी है. डॉक्टर प्रमोद का मानना है कि यदि आम लोग अपनी रोज की आदतों में थोड़े से बदलाव करें और ऊर्जा संरक्षण को प्राथमिकता दें, तो ग्लोबल वार्मिंग जैसी गंभीर समस्याओं से निपटने में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सकता है.

homebihar

गजब का जुगाड़, AC के आउटडोर से भी आएगी ठंढी हवा, इस डिवाइस से हवा होगी शुद्ध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version