Internattional

खत्‍म हो जाएगी दुन‍िया, कुछ भी नहीं बचेगा, डोनाल्‍ड ट्रंप ने कर दी बड़ी भव‍िष्‍यवाणी, बाबा वेंगा की बात होगी सच?

Published

on

Last Updated:

बाबा वेंगा और निकोलस औजुला की भव‍िष्‍यवाण‍ियों से अलग अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक अजीबोगरीब भव‍िष्‍यवाणी की है. उन्‍होंने कहा, हमारे पास इतने परमाणु हथ‍ियार हैं, जिनसे कल भयानक तबाही मचाई जा सकती…और पढ़ें

खत्‍म हो जाएगी दुन‍िया, ट्रंप ने कर दी भव‍िष्‍यवाणी,बाबा वेंगा की बात होगी सच?

डोनाल्‍ड ट्रंप ने धरती पर तबाही की भव‍िष्‍यवाणी कर दी है.

हाइलाइट्स

  • अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप ने परमाणु हथियारों को विशालकाय राक्षस बताया.
  • कहा-हमारे पास इतने हथ‍ियार क‍ि धरती को 100 बार तबाह करने की क्षमता है.
  • ट्रंप ने दी चेतावनी, जो हालात बन रहे हैं उससे परमाणु युद्ध कल भी संभव है.

दुन‍िया में तबाही की बाबा वेंगा की भव‍िष्‍यवाण‍ियां आपने सुनी होंगी. वे कह चुके हैं क‍ि 2025 तबाही का साल होगा. लेकिन अब अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप ने ऐसी भव‍िष्‍यवाणी कर दी है, जो डराने वाली है. ट्रंप ने कहा क‍ि परमाणु बम मानवता के ल‍िए खतरा हैं. अगर इन राक्षसी हथ‍ियारों का इस्‍तेमाल हुआ तो दुन‍िया का अंत हो जाएगा. इतना विनाशकारी होगा क‍ि आप कल्‍पना भी नहीं कर सकते.

फॉक्स न्यूज के संडे मॉर्निंग फीचर्स को दिए इंटरव्‍यू में ट्रंप ने कहा, हम परमाणु हथियारों पर बहुत पैसा खर्च करते हैं, लेकिन इनके विनाश का स्तर आपकी कल्पना से परे है. यह बुरी बात है कि आपको इस पर इतना पैसा खर्च करना पड़ता है. हम इन चीजों पर पैसे खर्च कर रहे हैं, जो शायद दुन‍िया का अंत कर सकते हैं. ट्रंप ने कहा, परमाणु हथ‍ियारों से इतनी तबाही मच सकती है जितनी जलवायु परिवर्तन से भी नहीं मच सकती.

ट्रंप ने बताया विशालकाय राक्षस
लेकिन सबसे बड़ी बात, ट्रंप ने इस बात की चेतावनी दी क‍ि परमाणु हमला सिर्फ कल्‍पना नहीं है, यह कल भी हो सकता है. ट्रंप ने कहा, मैंने बाइडेन को सालों तक यह कहते सुना है कि अस्तित्व के लिए सबसे बड़ा खतरा जलवायु परिवर्तन है, लेक‍िन मैं कहता हूं क‍ि नहीं. सबसे बड़ा खतरा विभिन्न देशों में रखे ‘परमाणु हथियार’ हैं. ये ऐसे विशालकाय राक्षस हैं जो मीलों दूर से आपके शहर को तबाह कर सकते हैं’. ट्रंप ने ये भी संकेत द‍िए क‍ि वे दुन‍िया में परमाणु हथ‍ियारों की संख्‍या कम करना चाहते हैं.

पूरी दुन‍िया को 100 बार तबाह करने की क्षमता
पिछले महीने ही ट्रंप ने कहा था क‍ि वे परमाणु हथ‍ियारों को कम करने पर चीन और रूस के साथ बात करना चाहते हैं. व्‍हाइट हाउस में उन्‍होंने कहा था, हमारे पास पहले से ही इतने सारे हथियार हैं, हमें नए परमाणु हथियार बनाने की ज़रूरत नहीं है’. हमारे पास इतने परमाणु बम हैं क‍ि हम दुनिया को 50 बार, 100 बार तबाह कर सकते हैं. इसके बावजूद हम और परमाणु हथ‍ियार बनाए जा रहे हैं. हम सब बहुत सारा पैसा खर्च कर रहे हैं, जिसे हम दूसरी चीज़ों पर खर्च कर सकते हैं.

क‍िसके पास क‍ितने हथ‍ियार
अमेरिका के पास इस समय 5,177 परमाणु हथियार हैं, जिनमें से 1,477 को नष्ट किया जाना है. आप जानकर हैरान होंगे क‍ि 1960 के दशक के अंत में अमेर‍िका के पास सबसे ज़्यादा 31,255 परमाणु हथ‍ियार थे. रूस के पास लगभग 5,600 परमाणु हथियार हैं. तीसरे स्‍थान पर चीन है, जिसके पास लगभग 350 परमाणु हथ‍ियार हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में चीन ने घोषणा की कि वह अपने रक्षा बजट को 7.2% बढ़ाने जा रहा है. इसके बाद डर है क‍ि चीन कहीं और परमाणु बम न बना रहा हो.

homeworld

खत्‍म हो जाएगी दुन‍िया, ट्रंप ने कर दी भव‍िष्‍यवाणी,बाबा वेंगा की बात होगी सच?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version