Weird World

क्या सच में बुरहानपुर में गड़ा है मराठों का खजाना? सैकड़ों लोग कर रहे खुदाई, प्रशासन में मचा हड़कंप!

Published

on

Last Updated:

Burhanpur News: बुरहानपुर के असीरगढ़ इलाके में सोना मिलने की अफवाह के बाद सैकड़ों लोग रात में खुदाई करने पहुंच रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग मिट्टी छानते दिख रहे हैं. कुछ का दावा है कि उन्हें सोन…और पढ़ें

X

खेत में खुदाई करते लोग 

हाइलाइट्स

  • बुरहानपुर में सोना ढूंढने के लिए लोगों की भीड़ जुटी.
  • छावा मूवी के बाद सोने की खदान की अफवाह फैली.
  • एसपी ने अफवाहों की जांच का आश्वासन दिया.

बुरहानपुर. आपने अपने जीवन में किसी जगह या खदान में खजाने, सोने, हीरे जवाहरात के होने की बात सुनी होगी. इसके अलावा कुछ अनसुनी कहानियां भी फिल्म या रील्स में देखी होगी. अभी तक आपको जो चीजें कपोलकल्पित लगती थीं. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में ने उसे सामने ला दिया है.

दरअसल, हाल ही में रिलीज हुई अभिनेता विक्की कौशल की मूवू छावा में इस बात का जिक्र किया गया है कि बुरहानपुर में भी सोने की खदान है. यह मूवी देखने के बाद अब कुछ लोग असीरगढ़ के पास खेतों में सोना ढूंढने के लिए रात के समय में पहुंच रहे हैं. अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां पर पूरा अंधेरा है लेकिन सोना ढूंढने वाले लोग अपने मोबाइल के टॉर्च और बैटरी से यहां पर फावड़ा गैति और कुदाली से खुदाई कर रहे हैं. यहां पर सोना ढूंढ रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि यहां पर कुछ लोगों को सोने के सिक्के भी मिले हुए हैं. इसकी सूचना के बाद भी अब लोगों की बड़ी तादाद में भीड़ आनी शुरू हो गई है. रात के समय में रोज यहां खुदाई हो रही है.

सैकड़ों की संख्या में सोना खोजने पहुंचे लोग
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि अंधेरी रात है. लेकिन लोग बड़ी तादाद में एक जगह पर पहुंचे हुए हैं. खुदाई कर रहे हैं. जिसके बाद छलनियों से इस मिट्टी को छान भी रहे हैं. कुछ लोगों का दावा है कि यहां पर सोने के सिक्के मिल रहे हैं. इसलिए और भी अन्य गांव से भी लोगों की भीड़ यहां पर सोना ढूंढने के लिए पहुंच रही है. आप खुद तस्वीरों में देख सकते हैं कि करीब यहां पर 200 से अधिक लोग सोना ढूंढते हुए नजर आ रहे हैं.

एसपी ने दिया जवाब 
जब लोकल 18 की टीम ने एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार से बात की तो उन्होंने बताया कि ऐसी कुछ अफवाह सामने नहीं आई है. लेकिन आपके माध्यम से यह पता चला है इसे दिखवाते हैं और यदि कार्रवाई की बात आती है तो कार्रवाई भी की जाएगी.

homeajab-gajab

सच में बुरहानपुर में गड़ा है मराठों का खजाना? लोग कर रहे खुदाई… मचा हड़कंप!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version