Weird World
क्या थूक निगलने से टूट जाता है रोजा? मुफ्ती साहब ने दिया ऐसा जवाब, सुनते ही बेहोश हुए लोग!
Last Updated:
सोशल मीडिया पर एक मुफ़्ती साहब इन दिनों रोजे से जुड़े सवालों का जवाब देते नजर आ रहे हैं. इनमें से एक सवाल के जवाब को सुनकर आपको हैरानी भी होगी और हंसी भी आ जाएगी.

रोजेदारों के सवालों का जवाब दे वायरल हो रहे हैं मुफ़्ती साहब (इमेज- फाइल फोटो)
इन दिनों मुसलामानों के रोजे चल रहे हैं. महीनेभर के रोजे के बाद ईद आएगी और फिर होगा जश्न. रोजे के कई नियम होते हैं. सुबह सेहरी के बाद रोजेदार दिनभर अल्लाह की इबादत करते हैं. उसके बाद शाम को इफ्तार किया जाता है. रोजे से जुड़े ऐसे कई सवाल हैं, जो मुस्लिमों के मन में भी रहते हैं. ऐसी कई बातें हैं, जिनका अगर ध्यान ना रखा जाए तो रोजा टूट सकता है.
सोशल मीडिया पर लोगों के ऐसे ही सवालों के जवाब दे रहे हैं एक मुफ़्ती साहब. एम अरीब तलहवी नाम के इस मुफ़्ती के सोशल मीडिया अकाउंट पर लोग उनसे रोजे से जुड़े सवाल करते हैं. इसके बाद मुफ़्ती साहब उनके इस सवालों के जवाब देते हैं. इसी कड़ी में उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. एक रोजेदार ने मुफ़्ती साहब से सवाल किया था कि क्या रोजा के दौरान थूक निगलने से रोजा टूट जाता है. इसके जवाब ने सबको हैरान कर दिया.
दिया ऐसा जवाब
रोजेदार ने मुफ़्ती साहब से सवाल किया था कि क्या रोजा रखने के दौरान थूक निगलने से रोजा टूट जाता है. गर्मियों के मौसम में पूरे दिन बिना पानी पिए रहने वाले रोजादारों के पास सबसे बड़ा सवाल यही है. मुंह के अंदर बनने वाली थूक को अगर वो निगल जाएं तो क्या इससे रोजा रुट जाएगा? सवाल के जवाब में मुफ़्ती साहब ने कहा कि अगर थूक खुद का है तो उसे निगलने पर रोजा नहीं टूटेगा. इस जवाब के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जबरदस्त रिएक्शन दिया.