Internattional

कौन है 13 साल का डीजे डेनियल? जिसे डोनाल्‍ड ट्रंप ने बनाया सीक्रेट सर्विस एजेंट, संसद में किया ऐलान

Published

on

Last Updated:

DJ Daniel News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 13 वर्षीय डीजे डेनियल को सीक्रेट सर्विस एजेंट बनाने की घोषणा की. वो अमेरिका के इतिहास में सबसे कम उम्र का एजेंट बन गया है. डीजे को ब्रेन कैंसर था और वह हमेशा…और पढ़ें

कौन है 13 साल का डीजे डेनियल? जिसे ट्रंप ने बनाया सीक्रेट सर्विस एजेंट

ट्रंप ने ऐलान किया. (AFP)

हाइलाइट्स

  • 13 वर्षीय डीजे डेनियल बने सबसे कम उम्र के सीक्रेट सर्विस एजेंट.
  • डीजे को ब्रेन कैंसर था और उनका पुलिस अधिकारी बनने का सपना था.
  • डोनाल्‍ड ट्रंप ने कांग्रेस में डीजे की नियुक्ति की घोषणा की.

नई दिल्‍ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को 13 वर्षीय बच्‍चे “डीजे” डेनियल को यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस का एजेंट बनाने की घोषणा की. यह बच्‍चा दुर्लभ सम्मान पाने वाला अमेरिका के इतिहास का सबसे कम उम्र का व्‍यक्ति बन गया है. यह घोषणा कांग्रेस (अमेरिकी संसद) में ट्रम्प के संबोधन के दौरान की गई. उन्होंने सीक्रेट सर्विस के निदेशक सीन करन को डेनियल को आधिकारिक रूप से नियुक्त करने का निर्देश दिया. ट्रंप ने कहा, “आज रात डीजे, हम आपको सबसे बड़ा सम्मान देने जा रहे हैं. मैंने अमेरिकी सीक्रेट सर्विस डायरेक्टर शॉन करन से कहा है कि आपको आधिकारिक एजेंट बनाएं.”

राष्ट्रपति ट्रंप के ऐलान के बाद अमेरिकी कांग्रेस तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी. इस दौरान डीजे डेनियल भी कांग्रेस में मौजूद था, ट्रंप के ऐलान के बाद उसे गोद में उठा लिया गया. डेनियल को 2018 में ब्रेन कैंसर का पता चला था और केवल पांच महीने तक उसके जिंदा रहने की बात कही गई थी. इसके बावजूद वो पिछले छह साल से जिंदा है और कई पुलिस विभागों से मानद मान्यता प्राप्त की है. इस बच्‍चे का सपना पुलिस विभाग में काम करने का था. ट्रम्प ने बच्‍चे की इच्‍छा को देश के सामने पूरा किया. ट्रंप ने कहा कि डीजे हमेशा पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखता था. डॉक्टर ने बताया था कि डीजे के पास सिर्फ पांच महीने का ही समय है. मगर मुश्किलों के बावजूद वह लड़ा और आज इस बात को छह साल बीत गए हैं.

मेलानिया ने स्‍पेशल गेस्‍ट को किया आमंत्रित 
इस खास अवसर पर उनकी पत्नी मेलानिया ने स्पेशल गेस्ट को आमंत्रित किया था. जिनमें फायर फाइटर फैमिली, बंधक बनाए गए अमेरिकी टीचर समेत कई लोग शामिल है. अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ने पिछले साल गोलीबारी में मारे गए एक फायर फाइटर के परिवार, रूसी सरकार द्वारा बंधक बनाए गए एक अमेरिकी टीचर और एक अवैध प्रवासी के हमले में मारी गई युवा नर्सिंग स्टूडेंट की फैमिली लैकेन रिले को भी आमंत्रित किया था. ये राष्ट्रपति ट्रंप के संबोधन के दौरान कांग्रेस में मौजूद रहे.

छह सप्‍ताह में जमकर काम करने का दावा
ट्रंप ने अमेरिका फर्स्ट की नीति पर चलते रहने का दावा किया और कहा, “छह हफ्ते पहले, मैंने इस कैपिटल के गुंबद के नीचे खड़े होकर कहा था कि अमेरिका का सुनहरा दौर शुरू हो रहा है. तब से लेकर अब तक, हमने तीव्र गति से बिना रुके काम किया है, ताकि देश के इतिहास का सबसे कामयाब और शानदार दौर लाया जा सके. पिछले 43 दिनों में जो हमने काम किया है वह कई सरकारें कई साल में नहीं कर पाईं. अमेरिका वापस आ गया है. यह तो बस शुरुआत है.”

homeworld

कौन है 13 साल का डीजे डेनियल? जिसे ट्रंप ने बनाया सीक्रेट सर्विस एजेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version