Internattional

‘कोई पंगा मत लेना…’ कौन था वो अमेरिकी नेता? जिसने ट्रंप के साथ बैठक से पहले जेलेंस्की को दी वॉर्निंग

Published

on

Last Updated:

सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को ट्रंप के साथ बहस से बचने की सलाह दी थी. ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात में बहस हुई, जिससे दोनों देशों के रिश्ते खराब हो गए.

'पंगा मत लेना...' कौन था वो अमेरिकी नेता? जिसने जेलेंस्की को दी वॉर्निंग

जेलेंस्की को अमेरिकी दौरे में मिली थी बहस नहीं करने की सलाह. (Image:PTI)

हाइलाइट्स

  • सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने जेलेंस्की को ट्रंप से बहस से बचने की सलाह दी.
  • ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात में बहस से रिश्ते खराब हुए.
  • ग्राहम ने जेलेंस्की को पद छोड़ने का सुझाव दिया.

वाशिंगटन. अमेरिकी दफ्तर में बहस से कुछ घंटे पहले अमेरिका के एक बड़े नेता और सीनेटर ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ किसी बहसबाजी या ‘झगड़े’ से बचने की सलाह दी थी. रिपब्लिकन नेता और ट्रंप के खास साथी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहस में न पड़ने की सलाह दी थी. यह सलाह उस महत्वपूर्ण मुलाकात से कुछ घंटे पहले दी गई थी, जिसने दुनिया को हैरान कर दिया था.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कड़े आलोचक और रिपब्लिकन पार्टी में यूक्रेन के सबसे बड़े समर्थकों में से एक, सीनेटर ग्राहम ने 28 फरवरी को जेलेंस्की से मुलाकात की थी, जो बाद में अमेरिकी दफ्तर में ट्रंप से मिलने वाले थे. ग्राहम ने पत्रकारों से कहा कि ‘मैंने सुबह उनसे कहा झगड़े में मत पड़ो. मीडिया या किसी और को आपको ट्रंप के साथ बहस में न फंसने देना. वह आज जो कर रहे हैं, वह रिश्ते सुधार रहे हैं.’

जो हुआ वह अपमानजनक
अमेरिका के सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने आगे ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का समर्थन किया और कहा कि वे अमेरिकियों के साथ खड़े हैं. उन्होंने जेलेंस्की को पद छोड़ने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि यह पता नहीं है कि अमेरिका कभी जेलेंस्की के साथ काम कर पाएगा या नहीं. ग्राहम ने कहा कि ‘जो मैंने अमेरिकी दफ्तर में देखा वह अपमानजनक था, और मुझे नहीं पता कि हम कभी जेलेंस्की के साथ काम कर पाएंगे या नहीं. मुझे लगता है कि ज्यादातर अमेरिकियों ने एक ऐसे व्यक्ति को देखा जिसके साथ वे काम नहीं करना चाहेंगे, जिस तरह से उन्होंने बैठक को संभाला.’

जिस NATO की चाहत में जेलेंस्की ने पुतिन से लिया पंगा, अब उसी पर संकट के बादल, एलन मस्क की बातों के मायने समझिये

दोनों देशों के रिश्ते निचले स्तर पर पहुंचे
ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात एक सामान्य फोटो खिंचवाने के मौके के रूप में शुरू हुई थी. वह दोनों नेताओं के बीच बहस में बदल गई, जिससे दोनों देशों के बीच रिश्ते एक नए निचले स्तर पर पहुंच गए. अमेरिकी दफ्तर की बैठक में ट्रंप ने जेलेंस्की को डांटा और कहा कि वे तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि रूस के साथ एक समझौता काफी करीब है और यूक्रेन के प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करने की अनुमति देने वाला सौदा बहुत उचित होगा. बातचीत बहुत जल्दी बिगड़ गई जब जेलेंस्की ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति से पूछा कि क्या वे यूक्रेन गए हैं.

homeworld

‘पंगा मत लेना…’ कौन था वो अमेरिकी नेता? जिसने जेलेंस्की को दी वॉर्निंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version