Weird World
कॉफी मशीन में काई देखकर महिला हुई हैरान: एलेक्स हेज़न का अनुभव
Last Updated:
एलेक्स हेज़न (Alex Hazen) एक कंटेंट क्रिएटर हैं. वेबसाइट के अनुसार वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर बहुत एक्टिव रहती हैं, जहां उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि कैसे उन…और पढ़ें

महिला को कॉफी मशीन के अंदर ऐसी चीज दिखी, जिसके बारे में उसने सोचा भी नहीं था. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
अक्सर हमारे घरों में रखी मशीनों पर हम ध्यान नहीं देते हैं. उन्हें समय पर साफ नहीं करते हैं. इस वजह से जब कई दिनों बाद मशीन के अंदर नजर पड़ जाती है, तो वो देखकर हैरानी होती है क्योंकि अंदर से मशीन (Woman find algae in coffee machine) काफी गंदी होती है. ऐसी ही हैरानी एक महिला को भी हुई जब उसने अपने घर की कॉफी मशीन के अंदर देखा. वो रोज उस मशीन से कॉफी बनाती थी, मगर एक दिन जब उसके अंदर उसकी नजर गई, तो उसे ऐसी चीज दिखी कि उसे देखकर उसके होश उड़ गए.
मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार एलेक्स हेज़न (Alex Hazen) एक कंटेंट क्रिएटर हैं. वेबसाइट के अनुसार वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर बहुत एक्टिव रहती हैं, जहां उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि कैसे उन्होंने अपने घर में रखी कॉफी मशीन को जब साफ किया तो उसके अंदर से उन्हें क्या मिला.
मशीन के अंदर पानी में दिखी काई
अमेरिका की एलेक्स ने बताया कि वो इस मशीन का उपयोग ज्यादा नहीं करती थीं. एक बार उन्होंने मशीन को खोला, तो उसके पानी वाले सेक्शन में उन्हें काई जैसी चीजें नजर आईं. वो देखकर ही उन्हें उल्टी आने लगी. वो समझ गईं कि अब तक वो ऐसी कॉफी पी रही थीं जिसमें काई थी. उन्होंने कहा कि वो वैसे तो साफ-सुथरी रहना पसंद करती हैं, मगर उन्हें नहीं पता कि कॉफी मशीन के टैंक में काई आ गई.
लोगों ने एलेक्स को दी मशीन साफ रखने की सलाह
उनके वीडियो को देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं और उनसे महीने में 1 बार कॉफी मशीन को साफ करने की सलाह दे रहे हैं. हालांकि, बहुत से लोगों ने कहा कि जो भी पानी लंबे वक्त तक सन लाइट में नहीं आएगा, उसमें इसी तरह से काई जमने लगेगी.
March 12, 2025, 09:11 IST
रोज जिस मशीन से बनाती थी कॉफी, उसे खोलकर महिला ने देखा, अंदर नजर आई ऐसी चीज!