Weird World
केरल में रॉटविलर और कोबरा की खतरनाक लड़ाई का वीडियो वायरल
Last Updated:
Rottweiler vs Cobra: रॉटविलर को कुत्तों में सबसे खतरनाक प्रजाति में से एक माना जाता है. इसका नजारा आपको इस वीडियो में देखने को मिलेगा. जब एक गेहुअन सांप (Cobra Snake) घर में घुसने की कोशिश करता है, तब ये कुत्ता…और पढ़ें

Rottweiler vs Cobra: जानवरों में कुत्ते को सबसे वफादार माना जाता है. ये अपनी जान पर खेलकर हमारी रक्षा करते हैं. अगर इन्हें किसी से खतरा महसूस हुआ तो ये पलभर में अटैक करने से पीछे नहीं हटते. ऐसे में रॉटविलर, बुलडॉग, पिटबुल जैसे कुत्ते कई बार बेहद जानलेवा साबित होते हैं. सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आपको दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में शुमार कोबरा नजर आएगा, जिसे भारत में गेहुअन सांप भी कहा जाता है. ये जहरीला सांप झाड़ियों से निकल कर घर में घुसने की कोशिश करता है, तभी पालतू रॉटविलर की नजर उस पर पड़ जाती है. फिर क्या था, कुत्ता तुरंत सांप पर अटैक कर देता है और नोंच-नोंचकर उसके टुकुड़े-टुकड़े कर देता है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को @lone_wolf_warrior27 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर मालिक मोबाइल लेकर दौड़ता बाहर आता है. वो रिकॉर्डिंग करता है. तभी उसकी नजर पालतू रॉटविलर पर पड़ती है, जो घर के बाहर लगे पौधों के पास किसी चीज से जूझ रहा है. वो बार-बार भौंक रहा है. तभी मालिक की नजर वहां फन ताने खड़े कोबरा पर पड़ती है. कोबरा कुत्ते को भगाने के लिए बार-बार फन तानकर अटैक करने की कोशिश करता है, लेकिन रॉटविलर पीछे नहीं हटता. वो खुद को बचाने की कोशिश करते हुए सांप पर अटैक करता है. मौका देखते ही वो सांप के फन को मुंह में दबोच लेता है. इसके बाद जोरदार तरीके से उसके शरीर को झकझोरता है.