Internattional

कुत्ते के साथ गंदी हरकत करती थी महिला, बनाती थी अप्राकृतिक संबंध का वीडियो, हुई इतने साल की जेल

Published

on

Last Updated:

मिसीसिपी की रहने वाली एक महिला को जेल की सजा सुनाई गई है. ये महिला कुत्तों के साथ गंदी हरकत करती थी और उसका वीडियो बनाती थी. पुलिस ने 2024 में उसे गिरफ्तार किया था, जिस मामले में अब फैसला आया है.

कुत्ते संग गंदी हरकत करती थी महिला, बनाती थी हैरान करने वाला वीडियो, हुई जेल!

डेनिस फ्रेजियर (Photo- Social Media)

हाइलाइट्स

  • मिसीसिपी की महिला को 4 साल की जेल हुई.
  • कुत्तों के साथ गंदी हरकत करने का आरोप.
  • 2 लाख 27 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया.

हैटीसबर्ग, मिसीसिपी. मिसिसिपी की एक महिला को कुत्तों के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए सजा सुनाई गई है. महिला का नाम डेनिस फ्रेजियर है, जो 21 साल की है. मिसिसिपी सुधार विभाग (एमडीओसी) की वेबसाइट के अनुसार, फॉरेस्ट काउंटी में दोषी ठहराए जाने के बाद 24 जनवरी, 2025 को 4 साल की जेल की सजा सुनाई गई. साथ ही जज ने फ्रेजियर को पांच साल तक निगरानी में रहने का आदेश देते हुए 2,615.51 डॉलर (2 लाख 27 हजार रुपए) का भुगतान करने का भी आदेश दिया. उसे रैंकिन काउंटी में सेंट्रल मिसिसिपी करेक्शनल फैसिलिटी (CMCF) में रखा गया है.

बता दें कि फ्रेज़ियर को 2024 में हैटीसबर्ग में गिरफ़्तार किया गया और उस पर जानवरों के साथ गलत और गंदी हरकत करने का आरोप लगाया गया, जिसमें अप्राकृतिक संबंध स्थापित करना भी शामिल था. इससे पहले इस महिला को अप्रैल 2023 में जोन्स काउंटी में अप्राकृतिक अनाचार और जानवर के प्रति गंभीर क्रूरता के लिए गिरफ़्तार किया गया था. इन डिफेंस ऑफ एनिमल्स के अनुसार, अधिकारियों को एक वीडियो मिला जिसमें दिखाया गया था कि फ्रेज़ियर ने एक कुत्ते के साथ गंदी हरकत किया था. इसके अलावा कई ऐसे वीडियोज भी सामने आए, जिसमें फ्रेजियर अलग-अलग कुत्तों के साथ दिखी. हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद कुत्तों को बचा लिया गया और उन्हें पशु चिकित्सकों के हवाले कर दिया गया.

पकड़े जाने के बाद फ्रेज़ियर ने दावा किया था कि उसे “ऐसा करने की धमकी दी गई थी” और “अश्लील वीडियो बनाने के लिए उसे पैसे देने वाले लोगों ने उसे इस परेशान करने वाले कृत्य के लिए मजबूर किया था.” लेकिन पुलिस का कहना है कि ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे पता चले कि फ्रेज़ियर को वीडियो बनाने के लिए मजबूर किया गया था. साल 2023 में ये वीडियो 23 फरवरी से 28 फरवरी के बीच फिल्माए गए थे और हलफनामे के अनुसार, फ्रेज़ियर ने विचलित करने वाले कृत्य करते हुए खुद का वीडियो बनाते हुए एक या एक से अधिक जानवरों के साथ संबंध बनाए थे.

पुलिस का कहना है कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने चौंकाने वाले वीडियो साक्ष्य बरामद किए हैं, जिसमें फ्रेज़ियर को “एक जर्मन शेफर्ड के साथ गलत हरकत करते हुए” दिखाया गया है. इनमें से एक पागलपन भरा वीडियो चर्च के बाहर शूट किया गया था और फिर उसे स्नैपचैट पर अपलोड कर दिया गया था. जोन्स काउंटी शेरिफ विभाग के सार्जेंट जेडी कार्टर ने 2023 में कहा था, “मेरे 17 वर्षों के अनुभव में मेरे लिए यह सबसे ज्यादा परेशान करने वाले मामलों में से एक है.” इन डिफेंस ऑफ एनिमल्स की जस्टिस फॉर एनिमल्स की डॉल स्टेनली ने कहा कि यह सजा न्याय की ओर एक कदम है, लेकिन लड़ाई खत्म नहीं हुई है.

homeajab-gajab

कुत्ते संग गंदी हरकत करती थी महिला, बनाती थी हैरान करने वाला वीडियो, हुई जेल!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version