Weird World

कार के डैशबोर्ड पर ABS लाइट जलने पर तुरंत रोकें: जानें कैसे ठीक करें

Published

on

Last Updated:

चीन की कंटेंट क्रिएटर और इंस्टाग्राम यूजर @chequanxiaoqiao को 67 लाख लोग फॉलो करते हैं. महिला सोशल मीडिया पर कारों से जुड़े वीडियोज बनाती हैं और लोगों को उनके प्रति जागरूक करती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडिय…और पढ़ें

कार में जलता दिखे ये निशान, तो फौरन रोक दें गाड़ी, नहीं तो हो जाएगी मुसीबत!

लड़की ने कार से जुड़ी ऐसी बात बताई, जिसे हर किसी को जान लेना चाहिए. (फोटो: Instagram/@chequanxiaoqiao)

हमारे रोजमर्रा के जीवन में इतना कुछ जानने को है, जिनसे हम अनजान रहते हैं. ये तमाम चीजें सिर्फ हमारी जानकारी बढ़ाने के लिए ही नहीं, बल्कि हमारी सहूलियत के लिए भी होती हैं. अब कार को ही ले लीजिए. कार से जुड़े कई ऐसे फीचर्स होते हैं, जिनके बारे में लोगों को पूरी तरह पता ही नहीं होता. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल (If you see this sign stop car) हो रहा है जो कार से जुड़ी एक ऐसी जानकारी के बारे में बता रही है जो कॉमन नहीं है. ये फीचर कम कारों में देखने को मिलता है. भारत की कुछ ही कार में ये फीचर होता है. पर इसके बारे में लोगों को पता होना चाहिए. अगर ये निशान उन्हें उनके कार के डैशबोर्ड पर जलता दिखे, तो फौरन उन्हें गाड़ी रोक लेनी चाहिए नहीं तो उनके लिए मुसीबत बढ़ जाएगी.

चीन की कंटेंट क्रिएटर और इंस्टाग्राम यूजर @chequanxiaoqiao को 67 लाख लोग फॉलो करते हैं. महिला सोशल मीडिया पर कारों से जुड़े वीडियोज बनाती हैं और लोगों को उनके प्रति जागरूक करती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो कार के एक खास फीचर के बारे में बता रही हैं. इसके तहत अगर आपकी कार के डैशबोर्ड पर आपको ये निशान बना दिखे, तो आपको फौरन अपनी कार रोक देनी चाहिए. इस निशान को ABS कहा जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version