Weird World

करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर छात्रों की होली की लड़ाई का वीडियो वायरल

Published

on

Last Updated:

इंस्टाग्राम अकाउंट @lala.mendwal पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें स्कूली छात्र दिल्ली के करोल बाग मेट्रो स्टेशन के नीचे होली खेलते नजर आ रहे हैं. सभी के ऊपर अबीर-गुलाल पड़ा हुआ है. पर तभी उनके ब…और पढ़ें

मेट्रो स्टेशन के नीचे होली खेल रहे थे छात्र, तभी होने लगी हाथापाई!

होली पर लड़कों ने आपस में की लड़ाई. (फोटो: Instagram/@lala.mendwal)

होली से 1-2 दिन पहले ही लोग रंगों से खेलने लगते हैं. स्कूली छात्र होली के लिए इतने उत्साहित होते हैं कि अपने साथ रंग भी स्कूल ले जाते हैं. टीचर की नजरों से बच-बचाकर वो स्कूल के प्लेग्राउंड में या फिर बाहर दोस्तों के साथ होली खेलने लगते हैं. हाल ही में कुछ स्कूली छात्रों का होली खेलते हुए वीडियो वायरल (School students fight holi video) हो रहा है, मगर होली खेलते-खेलते उनके बीच लड़ाई हो जाती है. हैरानी की बात ये है कि लड़कों की लड़ाई के बीच एक लड़की आ जाती है और उन्हें रोकने लगती है.

इंस्टाग्राम अकाउंट @lala.mendwal पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें स्कूली छात्र दिल्ली के करोल बाग मेट्रो स्टेशन के नीचे होली खेलते नजर आ रहे हैं. सभी के ऊपर अबीर-गुलाल पड़ा हुआ है. पर तभी उनके बीच झगड़ा होने लगता है. स्कूली लड़कों का झगड़ा असल की मारपीट कम और एक दूसरे को सिर्फ अपना दम दिखाना ज्यादा होता है. इस वीडियो में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है. हालांकि, ये लड़कों की ही लड़ाई हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version