Sports

करुण नायर की वापसी से दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल खिताब की उम्मीद.

Published

on

Last Updated:

आईपीएल 2025 की शुरुआत जल्दी होने वाली है. करुण नायर इस साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आएंगे. करुण नायर ने कहा कि वह इस साल दिल्ली कैपिटल्स को ट्रॉफी जिताने के लिए पूरा जोर लगा देंगे.

9 मैच 779 रन, 389.50 का औसत, IPL में वापसी कर रहा खूंखार बैटर

IPL में वापसी कर रहा खूंखार बैटर.

हाइलाइट्स

  • करुण नायर दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे.
  • नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में 779 रन बनाए थे.
  • दिल्ली को पहला खिताब जिताने पर नजर: नायर

नई दिल्ली. पिछले कुछ महीनों से शानदार प्रदर्शन करने वाले अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी अच्छी फार्म जारी रखकर अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को पहला खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाना चाहते हैं. नायर घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हुए. उन्होंने 50 ओवर के प्रारूप में खेली जाने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में नौ मैच में 389.50 की औसत से 779 रन बनाए थे, जिसमें पांच शतक और एक अर्धशतक शामिल थे.

नायर ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं दिल्ली कैपिटल्स की टीम में वापसी करके वास्तव में बहुत खुश हूं. मैं टीम से जुड़ने और खेलने के लिए बेहद उत्साहित हूं. मैं हर मैच को पिछले मैच की तरह महत्वपूर्ण मानकर चलूंगा. मैंने बहुत अधिक बदलाव नहीं किये और केवल प्रोसेस पर भरोसा रखा और पूरे सत्र के दौरान ऐसा करना जारी रखा. इस सत्र के लिए यही मेरी रणनीति थी.’’

वाइफ MLA, पति टीम इंडिया का दिग्गज, खाते में 608 विकेट, बहन की फ्रेंड को…

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जितनी जल्दी हो सके अपनी लय हासिल कर लूंगा और मैं जल्दी अच्छी शुरुआत करना चाहूंगा और जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा मैं बेहतर होने की कोशिश करूंगा. मैंने जो एकमात्र चीज की है वह है अपने आप को परिस्थितियों के अनुसार ढालना. मैंने अपने खेल में कुछ शॉट् जोड़े और जरूरत पड़ने पर उन्हें आजमाने का आत्मविश्वास बनाया. मैं अब तनावमुक्त रहने की भी कोशिश करता हूं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘अक्षर लंबे समय से खेल रहा है और वह शानदार कप्तान साबित होगा. वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो खेल के प्रत्येक पहलू के बारे में अच्छी तरह से जानता है और हर की स्थिति और भूमिका को समझता है. मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं.’’ मैं राहुल के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हूं. हम शुरू से साथ में खेलते रहे हैं. उसने आईपीएल के पिछले कुछ सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं उसके साथ एक टीम में खेलने को लेकर खुश हूं. मुझे उम्मीद है कि इस बार दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला खिताब जीतने में सफल रहेगी.’’

homecricket

9 मैच 779 रन, 389.50 का औसत, IPL में वापसी कर रहा खूंखार बैटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version