Internattional

कभी बनाया था KISS का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब ये कपल कर रहा दुनिया को हैरान करने वाला काम

Published

on

Last Updated:

थाई कपल एक्काचाई और लक्साना तिरानारत ने 2013 में 58 घंटे, 35 मिनट और 58 सेकंड का सबसे लंबा चुंबन का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. अब उन्होंने ब्रेक अप की घोषणा की है.

बनाया था KISS का वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब कपल कर रहा दुनिया को हैरान करने वाला काम

सबसे लंबे समय तक ‘किस’ करने वाले कपल का ब्रेक अप. (Image:X)

हाइलाइट्स

  • थाई कपल ने 58 घंटे का चुंबन रिकॉर्ड बनाया था.
  • अब कपल ने ब्रेक अप की घोषणा की है.
  • गिनीज ने सुरक्षा चिंताओं से चुंबन श्रेणी हटाई.

बैंकॉक. दुनिया में सबसे लंबे समय चुंबन का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले कपल ने अब दुनिया को हैरान करने वाला फैसला लिया है. थाई कपल एक्काचाई और लक्साना तिरानारत ने 2013 में 58 घंटे, 35 मिनट और 58 सेकंड तक चलने वाले सबसे लंबे चुंबन का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. इस कपल ने अब अपने ब्रेक अप की घोषणा की है. अलग होने के बावजूद, एक्काचाई ने अपनी साझा उपलब्धि पर गर्व जाहिर किया. उन्होंने इसे जीवन में एक बार होने वाले अनुभव के रूप में याद किया. इस थाई कपल ने पहले 2011 में 46 घंटे, 24 मिनट के चुंबन के साथ रिकॉर्ड बनाया था और 2013 में उसे तोड़ दिया था.

उनका रिकॉर्ड अजेय बना हुआ है, क्योंकि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सुरक्षा चिंताओं के कारण सबसे लंबे चुंबन की श्रेणी को खत्म कर दिया है. थाईलैंड के एक्काचाई और लकसाना तिरानारत यह रिकॉर्ड  वेलेंटाइन डे, 2013 के मौके पर थाईलैंड के पटाया शहर में आयोजित एक प्रतियोगिता में बनाया था. इस इवेंट में कई जोड़ों ने भाग लिया था. लेकिन अंततः इस जोड़े ने सबसे लंबे वक्त तक चुंबन बनाए रखकर जीत हासिल की.

रिकॉर्ड बनाने की चुनौती
यह रिकॉर्ड बनाना आसान नहीं था. प्रतिभागियों को बिना रुके खड़े रहना था और किसी भी परिस्थिति में उनके होंठ अलग नहीं होने चाहिए थे. यहां तक कि वे खाने-पीने और बाथरूम जाने के दौरान भी एक-दूसरे से जुड़े रहे. प्रतियोगिता के दौरान कुछ जोड़े थकान और असहजता के कारण बाहर हो गए, लेकिन एक्काचाई और लकसाना की दृढ़ इच्छाशक्ति और प्रेम ने उन्हें विजेता बना दिया था.

पहले का रिकॉर्ड
इससे पहले भी कई जोड़ों ने सबसे लंबे चुंबन का रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन 2013 में बने इस रिकॉर्ड को अब तक कोई नहीं तोड़ सका है. इस ऐतिहासिक चुंबन के बाद यह जोड़ा सोशल मीडिया और समाचारों में छा गया. उनकी इस उपलब्धि को प्रेम की शक्ति और धैर्य का प्रतीक माना जा रहा था.

homeworld

बनाया था KISS का वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब कपल कर रहा दुनिया को हैरान करने वाला काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version