Sports

कबड्डी खिलाड़ी के लिए स्टेट लेवल तक पहुंचने का सुनहरा मौका! यहां होगा ट्रायल; जानें पूरा प्रोसेस…

Published

on

Last Updated:

State Level Kabaddi News : गिरिडीह में 18 जनवरी को जिला स्तरीय कबड्डी ट्रायल का आयोजन होगा, जिसमें सभी उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा.

कबड्डी खिलाड़ी के लिए स्टेट लेवल तक पहुंचने का सुनहरा मौका! यहां होगा ट्रायल..

Kabbadi trails Giridih 

गिरिडीह. कबड्डी खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. गिरिडीह में जिला स्तरीय कबड्डी के लिए चयन होना है. इसके लिए 18 जनवरी को ट्रायल किया जाएगा. इस ट्रायल का योजना गिरिडीह जिला कबड्डी कमेटी यानि क्रीड़ा भारती जिला कमेटी की ओर से किया जाएगा. इस ट्रायल के आयोजन से गिरिडीह जिले के खिलाड़ियों को अपने सपनों को सच करने का मौका मिल रहा है. वहीं इस ट्रायल में सफल खिलाड़ियों के राज्य स्तर पर होने वाले कबड्डी प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा.

यह है भाग लेने की प्रक्रिया
गिरिडीह में क्रीड़ा भारती जिला कमेटी की ओर से कबड्डी खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका मिल रहा है. इस कबड्डी के ट्रायल्स में हर उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. वहीं इसमें भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को अपना पहचान पत्र और 2 फोटो लाना अनिवार्य होगा. ये ट्रायल्स 18 जनवरी को गिरिडीह के पचंबा में होगा. वहीं बात समय की करें तो ये सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगा. इसमें भाग लेने के लिए पंजीयन करवाना होगा. इसे आप उसी दिन 9 बजे से पहले जाकर करवा सकते हैं. ये ट्रायल गर्ल्स और बॉयज दोनों के लिए उपलब्ध है. ये अच्छा मौका है कबड्डी में अपना हाथ आजमाने वाले खिलाड़ियों के लिए.

यहां चयनित होने पर राज्य स्तर पर मिलेगा मौका
लोकल18 से बात करते हुए कबड्डी कमेटी के सदस्य अमित स्वर्णकार ने कहा कि 18 जनवरी को गिरिडीह के पचंबा में सभी केटेगरी में कबड्डी के लिए ट्रायल्स किया जा रहा है. जो भी खिलाड़ी इसके लिए उत्सुक हैं वो पचंबा के तेतरिया ग्राउंड में आकर भाग ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि जो भी खिलाड़ी इसमें चयनित होंगे उन्हें स्टेट लेवल कबड्डी प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा. ये राज्य स्तर का कबड्डी प्रतियोगिता जमशेदपुर में 8 और 9 फरवरी को खेला जाएगा. इसके साथ ही खिलाड़ी बेहतर कर सके इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग भी दिया जाएगा.

homesports

कबड्डी खिलाड़ी के लिए स्टेट लेवल तक पहुंचने का सुनहरा मौका! यहां होगा ट्रायल..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version