Weird World
कजरा लगाके दूल्हे ने किया ऐसा डांस, फिदा हो गई दुल्हन, लोग ने कहा- ‘मौत आ जाए, ऐसा कॉन्फिडेंस नहीं’
Last Updated:
सोशल मीडिया पर दूल्हा और दुल्हन का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक-दूसरे के साथ डांस कर रहे हैं. इसमें दूल्हे के स्टेप्स देखने लायक हैं.

डांस देखकर हंस पड़े लोग. (Credit- Instagram/gaam_ke_entertainer)
सोशल मीडिया पर शादियों से जुड़े वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. कई बार तो ये नॉर्मल होते हैं लेकिन कई बार इसमें कुछ ऐसा दिखता है, जो काफी मज़ेदार भी होता है. कुछ वीडियो में तो दूल्हा-दुल्हन एक साथ डांस कर रहे होते हैं. कहीं पर तो ये अच्छा लगता है, लेकिन कुछ जगहों पर तो आप अपनी हंसी ही नहीं रोक पाते हैं.
शादी से जुड़ी वीडियो क्लिप्स में कई बार कुछ ऐसी चीज़ें दिख जाती हैं, जो इतनी अजीब होती हैं कि आप सोच भी नहीं सकते. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त चर्चा में है, जिसमें एक दूल्हा बारात पहुंचने के बाद दुल्हन के साथ डांस कर रहा होता है. उसके कजरारी आंखों वाले गेटअप और अजीबोगरीब डांस को देखकर आप हंसे बिना नहीं रह पाएंगे.
दूल्हा-दुल्हन का झमाझम डांस
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा आंखों में काजल लगाकर सूट-बूट में तैयार होकर पहुंचा है. वहीं पास में दुल्हन भी खड़ी हुई है, इसी बीच दूल्हा गाने की धुन पर बिल्कुल प्रभुदेवा स्टाइल में अपने हाथ-पांव हिलाने लगता है. वहीं दुल्हन पहल तो शांत खड़ी रहती है लेकिन सैंया सुपरस्टार .. गाना बजते ही वो भी दूल्हे का साथ देती है और फिर जो नज़ारा बनता है, वो आपके चेहरके पर भी हंसी ला देगा.