Connect with us

Weird World

औरंगजेब ही नहीं, ये मुस्लिम शासक भी था क्रूर और निर्दयी, इस हिंदू राजा ने हराकर लिया था नालंदा का बदला!

Published

on

Last Updated:

फिल्म छावा की रिलीज़ के बाद से मुगल शासक औरंगज़ेब की क्रूरता के किस्से फिर ताज़ा हो गए हैं. वैसे ऐसा ही एक और मुस्लिम शासक था, जिसने सिर्फ खुन्नस में भारत की समृद्ध ज्ञानशाला को ही जलाकर खाक करा दिया था.

औरंगजेब ही नहीं, ये मुस्लिम शासक भी था क्रूर, इस हिंदू राजा ने लिया बदला!

खुन्नस में बख्तियार खिलजी ने लगाई थी लाइब्रेरी में आग.

भारत देश बहुत प्राचीन है और पिछले सैकड़ों सालों में यहां न जाने कितने आक्रांताओं ने आकर अपने झंडे गाड़े और इसके मूल को खत्म करने की कोशिश की. हालांकि सनातन धर्म और भारत की समृद्ध विरासत यूं ही खत्म नहीं हुई. हां, वे क्रूर शासक ज़रूर इतिहास बन गए, जिन्होंने यहां रहने वाले लोगों को सांस्कृतिक धरोहरों का नामोनिशान मिटाने की भरसक कोशिश की थी.

फिल्म छावा की रिलीज़ के बाद से मुगल शासक औरंगज़ेब की क्रूरता के किस्से फिर ताज़ा हो गए हैं. वैसे ऐसा ही एक और मुस्लिम शासक था, जिसने सिर्फ खुन्नस में भारत की समृद्ध ज्ञानशाला को ही जलाकर खाक करा दिया था. ये शायद दुनिया के इतिहास की पहली ऐसी घटना है, जहां किताबों से मानो बदला लिया गया था, ताकि धर्म विशेष और उससे जुड़े ज्ञान को खत्म किया जा सके.

बख्तियार खिलजी ने फूंक दिया ज्ञान का भंडार
1190 के दशक में तुर्क-अफगान सैन्य जनरल बख्तियार खिलजी ने एक ऐसी घटना को अंजाम दिया, जो इंसानों के प्रति ही नहीं बल्कि ज्ञान और संस्कृति के प्रति भी उसकी क्रूरता और बर्बरता को याद दिलाती रहेगी. उसकी अगुवाई में आक्रमणकारियों के एक समूह ने प्रसिद्ध नालंदा विश्वविद्यालय को नष्ट कर दिया. उत्तर और पूर्वी भारत की अपनी विजय के दौरान खिलजी ने बौद्ध ज्ञान के इस केंद्र को मिटाना चाहा. इसके पीछे भी कई मत हैं. कहा जाता है कि नालंदा विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी को खिलजी ने इसलिए फूंका क्योंकि यहां का ज्ञान इस्लाम से प्रतिस्पर्धा कर सकता था और उसे इससे ईर्ष्या थी. हालांकि कई इतिहासकार इसका खंडन करते हैं और उनका मानना है कि बौद्ध धर्म को खत्म करने के लिए उसने ऐसा किया.

3 महीने तक सुलगती रहीं किताबें
नालंदा 427 ईस्वी में स्थापित हुआ था और पूरे एशिया में ज्ञान का केंद्र था. ये आवासीय विश्वविद्यालय था, जिसे किले की तरह बनाया गया था. जिस वक्त बख्तियार ने नालंदा के पुस्तकालय में आग लगवाई थी, उस वक्त वहां पर 90 लाख से ज्यादा हस्तलिखित ताड़-पत्र पांडुलिपियां थीं. विश्वविद्यालय का परिसर इतना विशाल था कि यहां लगने वाली आग 3 महीने तक सुलगती रही. इससे पहले भी 5वीं सदी में हूणों और 8वीं सदी में गौड़ राजा के आक्रमण से इसे नुकसान हुआ था, लेकिन किसी ने भी यहां की लाइब्रेरी को यूं फूंका नहीं था. बख्तियार खिलजी ने अपने कुकर्म तब भोगे, जब राजा पृथु ने उसे इतनी बुरी तरह से हराया कि उसने फिर कभी कोई और लड़ाई नहीं लड़ी. वो शर्मिंदगी से फिर कभी युद्ध नहीं लड़ सका. राजा पृथु ने वास्तव में बख़्तियार खिलजी को हमेशा के लिए ख़त्म कर दिया था.

homeajab-gajab

औरंगजेब ही नहीं, ये मुस्लिम शासक भी था क्रूर, इस हिंदू राजा ने लिया बदला!

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weird World

सोशल मीडिया पर आने लगे होली के रुझान, बीच सड़क हुआ ‘कलेश’, रंग खेलते-खेलते चल गए लाठी-डंडे!

Published

on

Last Updated:

होली वैसे तो रंगों का त्यौहार है लेकिन इस दिन लोग जब नशा कर लेते हैं तो आपको सड़क पर कलेश भी खूब देखने को मिल जाता है. इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर अपनी हंसी कंट्रोल करना मुश्किल हो जाएग…और पढ़ें

सोशल मीडिया पर आने लगे होली के रुझान, बीच सड़क हुआ 'कलेश', देखें वीडियो

होली के दौरान गजब का हंगामा. (Credit- Instagram/ @gharkekalesh)

होली का त्यौहार एक दिन का नहीं है, ये कई दिन पहले से ही शुरू हो जाता है और आगे भी कई दिनों तक चलता है. हर कोई अपने अंदाज़ में होली मनाता है और इसे एंजॉय करता है. कोई रंगों में रंगा रहता है तो कुछ लोग भांग या शराब के नशे में हंगामा करते हुए भी दिख जाते हैं. ऐसे लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं.

होली वैसे तो रंगों का त्यौहार है लेकिन इस दिन लोग जब नशा कर लेते हैं तो आपको सड़क पर कलेश भी खूब देखने को मिल जाता है. इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर अपनी हंसी कंट्रोल करना मुश्किल हो जाएगा. कल तक तो लोग त्यौहार मना रहे थे लेकिन आज उसके वीडियो शेयर हो रहे है.

बीच सड़क पर हो गया कलेश
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सड़क होली खेलकर वीडियो बना रहा है. वहीं उसके पीछे कुछ लोग आपस में नशे में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस नजारे को रिकॉर्ड करने वाला बता रहा है – ‘भाई देख लो ये है होली का क्लेश, यही होता है पीने के बाद’ वहीं पीछे के लोग लाठी-डंडे से लड़ते हुए नज़र आते हैं. इसी बीच पुलिस की गाड़ी की आवाज़ आती है, जिसके बाद वो सारे शांत हो जाते हैं.

Continue Reading

Weird World

‘गाजर का हलवा’ बना मार्केटिंग का हथियार, गजब है ये विज्ञापन, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल हुआ पोस्ट

Published

on

Last Updated:

अपने देश में गाजर का हलवा एक ऐसी डिश है, जो शायद ही किसी को नापसंद होगी. इसी को बेस बनाकर इस वक्त देश के दो अलग-अलग ऐप्स का काल्पनिक विज्ञापन बनाया गया, जो काफी वायरल हो रहा है.

'गाजर का हलवा' बना मार्केटिंग का हथियार, गजब है ये विज्ञापन, वायरल हुआ पोस्ट

सड़क पर लगा दिलचस्प बैनर. (Credit- Instagram/marketingmasalaa)

सोशल मीडिया पर हम एक से बढ़कर एक वीडियो और तस्वीरें देखते हैं, लेकिन कुछ होती हैं, जिन पर निगाहें टिक सी जाती हैं. इस वक्त भी एक ऐसी ही पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें आपको विज्ञापन भी नेक्स्ट लेवल दिखाई देगा. ये इतना ज्यादा दिलचस्प है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

अपने देश में गाजर का हलवा एक ऐसी डिश है, जो शायद ही किसी को नापसंद होगी. इसी को बेस बनाकर इस वक्त देश के दो अलग-अलग ऐप्स का काल्पनिक विज्ञापन बनाया गया, जो काफी वायरल हो रहा है. आप इसे देखकर शायद ही मुस्कुराए बिना रह पाएं.

‘गाजर का हलवा’ मार्केटिंग एजेंट
वायरल हो रही पोस्ट में आप देख सकते हैं कि सड़क पर दो बैनर लगे हुए हैं. आगे वाले बैनर पर ज़ोमैटो का विज्ञापन है, जिसमें पूछा गया है – ‘गाजर का हलवा भिजवा दूं?’ वहीं इसके पीछे डेटिंग ऐप टिंडर का बैनर मौजूद है. इस पर पूछा गया है – ‘गाजर का हलवा बनाने वाली पटवा दूं?’ पोस्ट के साथ कैप्शन में बताया गया है कि ये असली विज्ञापन नहीं है बल्कि क्रिएटिव मॉकअप है. लोगों को ये क्रिएटिव खूब पसंद आ रहा है.

Continue Reading

Weird World

अमेरिका: चोरों ने सांपों से पेट्रोल पंप से 35 हजार की चोरी की

Published

on

Last Updated:

अमेरिका के टेनेसी में चोरों ने पेट्रोल पंप पर शातिर तरीका अपनाया. उन्होंने ध्यान भटकाने के लिए अजगरों का इस्तेमाल कर 35 हजार रुपये का सीबीडी तेल चुरा लिया. पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही है. वहीं चोरों का सीसीट…और पढ़ें

35000 उड़ाने के लिए काउंटर पर दिखाया अजगर, ध्यान भटकाकर दिया चोरी को अंजाम!

बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे लोगों ने ही चोरी को अजाम दिया है. (तस्वीर: Instagram video grab)

लोग चोरी करने के लिए क्या क्या नहीं करते हैं. कई बार अनोखी चोरी के बारे में सुन कर लगता है कि इतना दिमाग अगर चोर सही काम में लगाएं तो उनकी जिंदगी सुधर जाए. लेकिन ना तो चोर बाज आते हैं और ना ही उनका शातिर दिमाग. दिन दहाड़े चोरी करने के लिए वे लोगों को ध्यान भटकाने के बहुत ही अनूठे तरीके अपनाते हैं. ऐसा ही एक मामला अमेरिका में देखने में आया जहां चोरों ने पेट्रोल पंप के अंदर ध्यान भटकाने के लिए सांपों का इस्तेमाल किया और बहुत ही होशियारी से चोरी को अंजाम दिया.

क्या किया है चोरों ने?
अमेरिका के टेनेसी प्रांत के के मैडिसन काउंटी  में पुलिस चार संदिग्धों की तलाश कर रही है जिन्होंने दो अजगरों का इस्तेमाल कर सिटगो स्टोर के काउंटर के कैशियर का ध्यान भटकाया और करीब 35 हजार रुपये का सीबीडी तेल चुरा लिया. इसी से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज में चर्चा में है.

क्या दिखाई दे रहा है फुटेज में?
फुटेज में स्टोर के काउंटर पर पहुंचने के बाद कैशियर से एक आदमी और एक महिला बात कर रहे हैं. आदमी के हाथ में बॉल पाइथन और महिला उसे सहलाती दिख रही है. फिर आदमी अजगर को काउंटर पर रख देता है और इसके बाद एक और अजगर काउंटर पर रख देता है. इसके बाद वीडियो बंद हो जाता है.

Continue Reading

TRENDING