Sports

ओपनर्स ने दिया अंडा, 1 रन पर पाकिस्तान के गिरे 3 विकेट, जैमिसन का कहर

Published

on

Last Updated:

Pakistan vs New Zealand T20I पाकिस्तान क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड दौरे पर खराब प्रदर्शन जारी है. पहले टी20 मैच में टीम 1 रन पर 3 विकेट खोकर संघर्ष करती नजर आई. सलमान आगा की कप्तानी में टीम की शुरुआत निराशाजनक र…और पढ़ें

Pak vs NZ T20i: 1 रन पर गिरे 3 विकेट, 100 रन नहीं बना पाया पाकिस्तान

न्यूजीलैंड के गेंदबाज काइले जैमिसन ने पाकिस्तान पर ढाया कहर

हाइलाइट्स

  • पाकिस्तान ने 1 रन पर 3 विकेट गंवाए.
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में खराब शुरुआत.
  • सलमान आगा की कप्तानी में टीम संघर्ष करती नजर आई.

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का खस्ता हाल प्रदर्शन जारी है. न्यूजीलैंड का दौरा कर रही टीम पहले टी20 मैच में लाचार और बेबस नजर आई. टॉस हारने के बाद पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और मेजबान टीम के गेंदबाज कहर बन कर टूटे. टीम को दोनों ओपनर अंडा देकर बिना खाता खोले वापस लौटे 1 रन बनाने में तीन विकेट गिर चुके थे. सलमान आगा की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम की शुरुआत बुरे सपने जैसी रही. पाकिस्तान की पूरी टीम 18.4 ओवर में महज 91 रन पर सिमट गई. जेकब डफी ने 4 जबकि काइले जैमिसन ने 3 विकेट चटकाए.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपने घर पर बेइज्जत होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने नई शुरुआत करने की सोची थी लेकिन हाल बेहाल ही रहा. 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेलने उतरी टीम पर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने ऐसा हमला किया जिसका जवाब टीम के ओपनर्स के पास नहीं था. 3 ओवर पूरा होने से पहले टीम के 3 बल्लेबाज डगआउट में वापस लौट चुके थे और रन बने थे सिर्फ 1. बड़ी मुश्किल से कप्तान ने पारी को संभाला लेकिन फिर भी पूरी टीम 100 भी नहीं बना पाई.

विराट कोहली जीतना चाहते हैं एक और फाइनल, टी20i संन्यास तोड़ वापसी करने को तैयार

ओपनर्स शून्य पर आउट, 1 रन पर 3 विकेट

पाकिस्तान की टीम टॉस हारने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में खेलने उतरी तो उसकी शुरुआत ऐसे हुई जिसे सोचा नहीं था. मोहम्मद हारिस पहले ओवर की 5 बॉल खेलने के बाद आखिरी गेंद पर काइले जैमिसन की बॉल पर बिना खाता खोले वापस लौटे. इसके बाद जेकब डफी ने दूसरे ओपनर हसन नवाज को सिर्फ 2 बॉल टिकने का मौका दिया और शून्य पर कैच करवा वापस भेज दिया. इरफान खान को जैमिसन ने सिर्फ 1 रन बनाकर आउट कर पाकिस्तान का स्कोर 1 रन पर 3 विकेट कर दिया. कप्तान आगा सलमान ने 18 रन बनाए जबकि खुशदिल शाह ने 30 बॉल पर 32 रन बनाकर टीम की लाज बचाई.

डफी और जैमिसन का कहर 

पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड के दो गेंदबाज ने मिलकर 7 विकेट चटकाए. काइले जैमिसन ने 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 3 विकेट झटके तो वहीं जेकब डफी ने 3.4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. ईश सोढी ने दो पाकिस्तान बल्लेबाजों को डगआउट का रास्ता दिखाया.

homecricket

Pak vs NZ T20i: 1 रन पर गिरे 3 विकेट, 100 रन नहीं बना पाया पाकिस्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version