Weird World

ऑस्ट्रेलिया की रूबी जेड: किराये की गर्लफ्रेंड बनकर कमाए 3 लाख रुपये

Published

on

Last Updated:

ऑस्ट्रेलिया की रूबी जेड किराये की गर्लफ्रेंड बनकर लड़कों से गिफ्ट्स लेती हैं. 2 महीनों में उन्हें 3 लाख रुपये के गिफ्ट मिले हैं. रूबी अपनी शर्तों पर प्यार देती हैं और फिजिकल नहीं होतीं.

गर्लफ्रेंड बनने के पैसे लेती है लड़की, 2 महीने में मिले 3 लाख के गिफ्ट!

रूबी पैसे लेकर गर्लफ्रेंड बनती हैं. (फोटो: SWNS/Ruby Jade)

इंसान को जिंदगी में अगर कोई सच्चा, प्यार करने वाला और साथ देने वाला पार्टनर मिल जाए तो उसकी लाइफ काफी आसान हो जाती है. पर आज के समय में लड़के-लड़कियां भी काफी चूज़ी हो गए हैं, वो जल्द ही किसी को बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड बनाना नहीं पसंद करते. हालांकि, एक लड़की ने लोगों की इस समस्या को आसान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया की ये लड़की किराये की गर्लफ्रेंड (Girlfriend on rent) बनती है. बदले में लड़के इसे गिफ्ट्स देते हैं. सिर्फ 2 महीनों में इसे 3 लाख रुपये के गिफ्ट मिल चुके हैं. ये लड़की बदले में शर्तों पर प्यार देती है.

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार रूबी जेड (Ruby Jade) साल की हैं और खुद को प्रोफेशनल गर्लफ्रेंड (Professional girlfriend) बताती हैं. ब्रिस्बेन की रहने वाली रूबी किराये की गर्लफ्रेंड हैं, मतलब वो गर्लफ्रेंड बनने के रुपये लेती हैं. वो लड़कों के साथ पार्टियों में जाती हैं, ट्रिप पर जाती हैं, खास मौकों पर उनके साथ शामिल होती हैं. कई बार मर्द उन्हें डिनर पर ले जाते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि वो एक बार सिर्फ डिनर पर जाने के लिए 1.4 लाख रुपये ले चुकी है.

रूबी ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में रहती हैं. (फोटो: Ruby Jade)

क्लायंट खर्च करते हैं पैसे
पिछले साल उनके एक क्लायंट उन्हें सिंगापुर साथ लेकर गए थे. एक बार एक क्लायंट ने उन्हें प्लेस्टेशन-5 गिफ्ट किया था. उनका एक क्लायंट चीनी है, इस वजह से वो रूबी को चाइनीज भाषा सिखाना चाहता है. इसके लिए वो खुद उनकी कोचिंग क्लास की फीस, 5000 रुपये प्रति हफ्ते चुका रहा है. लोग उन्हें फ्लाइट के फर्स्ट क्लास में अपने साथ घुमाने ले जाते हैं. जनवरी और फरवरी में उन्हें कुल 3 लाख रुपये तक के गिफ्ट मिल चुके हैं.

अपनी शर्तों पर करती हैं प्यार
बहुत से लोग अंदाजा लगाते हैं कि रूबी को पैसों के बदले गलत काम भी करने पड़ते होंगे, मगर उन्होंने साफ किया कि वो कभी भी क्लायंट्स के साथ फिजिकल नहीं होती हैं. ज्यादा से ज्यादा वो उनका हाथ पकड़ती हैं या फिर उनके सामने कम कपड़ों में आ जाती हैं, पर उससे ज्यादा कुछ नहीं. वो लोग सिर्फ रूबी के साथ के लिए उन्हें पैसे देते हैं. लोगों को उनकी कंपनी पसंद आती है, इस वजह से वो उनके साथ रहना चाहते हैं. इस लिहाज से वो अपनी शर्तों पर लोगों से प्यार करती हैं.

homeajab-gajab

गर्लफ्रेंड बनने के पैसे लेती है लड़की, 2 महीने में मिले 3 लाख के गिफ्ट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version