Sports
ऑल इंडिया कुश्ती प्रतियोगिता के लिए जालोर के वीरमाराम का हुआ चयन, जानें कहां होगा इसका आयोजन?
Last Updated:
Jalor News: रानीवाड़ा तहसील के जाखड़ी गांव के रहने वाले युवा पहलवान वीरमाराम पुत्र दानाराम का चयन ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है.

वीरमाराम
जालौर:- जिले के रहने वाले वीरमाराम का फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में चयन हुआ है, आपको बता दें, कि रानीवाड़ा तहसील के जाखड़ी गांव के रहने वाले युवा पहलवान वीरमाराम पुत्र दानाराम का चयन ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो इस बार गुरु काशी यूनिवर्सिटी, पंजाब में आयोजित की जा रही है. यह प्रतियोगिता भारतीय विश्वविद्यालयों के पहलवानों के बीच एक महत्वपूर्ण प्रतियोगिता मानी जाती है, जिसमें भाग लेने से न केवल खिलाड़ी का व्यक्तिगत सम्मान बढ़ता है, बल्कि वह अपनी टीम और राज्य का नाम भी रोशन करता है.
मेहनत से किया ये मुकाम हासिल
वीरमाराम, जो वर्तमान में झुंझुनू स्थित जे.जे.टी. यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं, वह 61 किलोग्राम भार वर्ग में अपनी कुश्ती क्षमता का प्रदर्शन करेंगे, उनके चयन पर जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष महेंद्र मुनौत और सचिव दलपत सिंह आर्य ने बताया, कि यह जिले के लिए गर्व की बात है. वीरमाराम ने अपनी मेहनत, लगन और प्रशिक्षण से यह मुकाम हासिल किया है.
वीरमाराम के पास पहलवान बनने की पूरी क्षमता
वीरमाराम की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे गांव और जिले को गर्वित किया है. उनके साथियों और कोच का कहना है, कि वे हमेशा से ही कड़ी मेहनत करने वाले खिलाड़ी रहे हैं, और उनका यह चयन इस मेहनत का परिणाम है, उनके कोच का मानना है, कि वीरमाराम के पास एक महान पहलवान बनने की पूरी क्षमता है, और इस प्रतियोगिता में वह अपनी पूरी ताकत और हुनर का प्रदर्शन करेंगे. वीरमाराम की सफलता ने जिले के अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित किया है और उन्हें यकीन है, कि वे भी अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं, वहीं इस अवसर पर वीरमाराम ने अपने परिवार, कोच और खेल संघ के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा, कि उनका उद्देश्य इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करके जिले और प्रदेश का नाम रोशन करना है.
Jalor,Rajasthan
January 07, 2025, 18:24 IST
ऑल इंडिया कुश्ती प्रतियोगिता के लिए जालोर के वीरमाराम का हुआ चयन