Internattional

एलन मस्क तुम मेरे बॉस नहीं… US सीनेटर ने X पर लिखा पोस्ट, असली BOSS का आ गया जवाब

Published

on

Last Updated:

Elon Musk: ट्रंप ने एलन मस्क को DOGE विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है. मस्क के आक्रामक रवैये से संघीय कर्मचारियों में असंतोष है. सीनेटर टीना स्मिथ ने मस्क की आलोचना की.

मस्क तुम मेरे बॉस नहीं...US सीनेटर ने लिखा पोस्ट, असली BOSS का मिला गजब जवाब

जब से ट्रंप ने DOGE विभाग संभाला है वह काफी आक्रमक नजर आ रहे हैं. (फोटो AP)

हाइलाइट्स

  • ट्रंप ने एलन मस्क को DOGE विभाग की जिम्मेदारी सौंपी.
  • सीनेटर टीना स्मिथ ने मस्क की आलोचना की.
  • मस्क के ट्वीट पर ट्विटर पर हंगामा मच गया.

नई दिल्ली: अमेरिका में जब से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुने गए हैं काफी उथल-पुथल मचा हुआ है. ट्रंप ने दिग्गज कारोबारी एलन मस्क को सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है. जब से ट्रंप ने DOGE विभाग संभाला है वह काफी आक्रमक नजर आ रहे हैं. उनका यह आक्रमक भले ही ट्रंप को पसंद आ रहा है लेकिन संघीय कर्मचारियों को यह रास नहीं आ रहा है. मंगलवार को 21 सरकारी कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया. अब एक अमेरिकी सीनेटर का एक पोस्ट X पर वायरल हो रहा है.

वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क की तारीफ की है. राष्ट्रपति ने एलन मस्क को अच्छा काम करने के लिए बधाई दी और उनसे “अधिक आक्रामक” होने के लिए कहा. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘एलन बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन मैं उन्हें और अधिक आक्रामक होते देखना चाहूंगा. याद रखें कि हमारे पास बचाने के लिए एक देश है, लेकिन अंततः, पहले से कहीं अधिक महान बनाना है. MAGA!’

पढ़ें- ₹43564800 दीजिए और अमेरिका में बसिए, अमीरों के लिए डोनाल्ड ट्रंप ले आए ‘गोल्ड कार्ड’, जानिए क्या है?

मस्क के पोस्ट पर मचा हंगामा
ट्रंप के पोस्ट के कुछ ही घंटों बाद मस्क ने लिखा, “सभी संघीय कर्मचारियों को जल्द ही एक ईमेल मिलेगा जिसमें यह समझने का अनुरोध किया जाएगा कि उन्होंने पिछले सप्ताह क्या किया. जवाब न देने पर इस्तीफ़ा माना जाएगा.” उनके ट्वीट के कुछ ही मिनटों बाद ट्विटर पर हंगामा मच गया. कुछ लोगों ने एलन मस्क का समर्थन किया, जबकि अन्य ने उनकी आलोचना की.

घोषणा की आलोचना करने वालों में शामिल होकर, सीनेटर टीना स्मिथ ने एलन मस्क को टैग करते हुए लिखा, “एलन मस्क मुझे आपको यह बताने में दुख हो रहा है, लेकिन आप मेरे बॉस नहीं हैं. मैं मिनेसोटा के लोगों को जवाब देता हूं. लेकिन जब से आपने यह मुद्दा उठाया है, मैंने पिछले हफ़्ते आप जैसे अरबपतियों के लिए कर छूट को रोकने के लिए लड़ाई लड़ी है, जिसका भुगतान माताओं और शिशुओं के लिए स्वास्थ्य देखभाल के लिए धन की कमी करके किया जाता है.”

टीना के पोस्ट पर आया मजेदार कमेंट
टीना ने एलन मस्क के ट्विटर पोस्ट का हवाला दिया जिसमें लिखा था, “इस हफ़्ते आपने क्या किया?” इस पर मिनेसोटा जीओपी डस्टिन ग्रेज ने जवाब दिया, “तो टीना, मैं आपका बॉस हूं. आपने पिछले हफ्ते क्या किया?” रिपोर्ट बताती है कि संघीय कर्मचारियों से “पिछले सप्ताह आपने जो कुछ हासिल किया है, उसके लगभग 5 बुलेट” जमा करने के लिए कहा गया था.

ट्रंप ने एलन मस्क को देशभक्त बताया
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, एलन मस्क और DOGE की खूब तारीफ करते हैं. ट्रंप ने रूढ़िवादी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में कहा, “एलन बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं. हम एलन से प्यार करते हैं, है न? वह एक चरित्रवान व्यक्ति हैं.”

homeworld

मस्क तुम मेरे बॉस नहीं…US सीनेटर ने लिखा पोस्ट, असली BOSS का मिला गजब जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version