Internattional
एलन मस्क के 14 बच्चे, 4 का है भारत से नहरा नाता… रगों में दौड़ रहा पंजाबी खून, जानें अजब प्यार की ये गजब कहानी
Last Updated:
Elon Musk Love Story: शिवॉन जिलिस ने एक बेटे सेल्डन लाइकर्गस को जन्म दिया है. यह जिलिस का चौथा, जबकि एलन मस्क का 14वां बच्चा है. इन चारों बच्चों का भारत से भी गहरा नाता है, क्योंकि इनकी रगों में पंजाब का खून बह…और पढ़ें

शिवॉन जिलिस ने चौथे बच्चे को जन्म दिया, जो मस्क का 14वां बच्चा है. (X@ShivonZilis)
हाइलाइट्स
- एलन मस्क के 14 बच्चों में 4 का भारत से नाता है.
- शिवॉन जिलिस की मां पंजाबी भारतीय हैं.
- मस्क और शिवॉन का रिश्ता 2022 में सार्वजनिक हुआ था.
किसी शख्स का पिता बनना वैसे तो उसका निजी मामला है. लेकिन अगर वह 14वें बच्चे का पिता बना हो और वह कोई और नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा टेक दिग्गज एलन मस्क हो तो दुनियाभर में उसकी चर्चा होनी लाजमी है. न्यूरालिंक की कार्यकारी शिवॉन जिलिस ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बेटे को जन्म दिया है. यह जिलिस का चौथा, जबकि मस्क का 14वां बच्चा है.
शिवॉन इससे पहले मस्क के जुड़वा बेटों स्ट्राइडर और अज़ुरे के अलावा एक बेटी आर्केडिया को जन्म दिया था. वहीं मस्क और शिवॉन ने अपने इस चौथे बच्चे का नाम सेल्डन लाइकर्गस रखा है.
शिवॉन जिलिस ने किया खुलासा
शिवॉन जिलिस ने 1 मार्च को X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर अपने चौथे बच्चे के बारे में बताया था. उन्होंने लिखा, ‘एलन से चर्चा के बाद, हमारी खूबसूरत बेटी आर्केडिया के जन्मदिन के मौके पर हमने अपने अद्भुत बेटे सेल्डन लाइकर्गस के आगमन की खबर साझा करने का फैसला किया. वह एक जगरनॉट की तरह मजबूत है, लेकिन उसका दिल सोने जैसा कोमल है. हमें उस पर अपार प्यार है.’
शिवॉन की इस पोस्ट पर एलन मस्क ने एक दिल वाले इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी, जिससे यह खास पल और भी भावनात्मक हो गया.
मस्क के बच्चों का भारत से नाता
इस खबर के बाद भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स को यह जानकर हैरानी हुई कि एलन मस्क के चार बच्चों का भारत से भी नाता है. दरअसल, शिवॉन जिलिस की मां पंजाबी भारतीय हैं, जबकि उनके पिता कनाडाई मूल के हैं.
2015 में पीपल मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में शिवॉन ने मजाक में कहा था कि वह वैसे तो ‘श्वेत’ दिखती हैं, बस उनकी बड़ी आंखें उन्हें उनकी पंजाबी विरासत से मिली हैं.
कौन हैं शिवॉन जिलिस?
शिवॉन जिलिस कनाडा में जन्मी और पली-बढ़ी एक प्रतिभाशाली टेक एग्जीक्यूटिव हैं. उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और दर्शनशास्त्र में डिग्री प्राप्त की. उन्होंने पहले IBM और फिर ब्लूमबर्ग बीटा जैसी कंपनियों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर काम किया.
उनकी मुलाकात एलन मस्क से 2016-17 के दौरान हुई, जब उन्होंने टेस्ला की ऑटोपायलट टीम में प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रूप में काम किया. मस्क के विजन और शिवॉन के तकनीकी ज्ञान ने दोनों को करीब लाने का काम किया.
रिश्ते पर लंबे समय तक बना रहा सस्पेंस
इसके बाद 2020 में, शिवॉन ने न्यूरालिंक जॉइन किया, जहां वे ऑपरेशन्स और स्पेशल प्रोजेक्ट्स की देखरेख करने लगीं. यही वह वक्त था जब एलन और शिवॉन की प्रोफेशनल रिलेशनशिप एक निजी रिश्ते में तब्दील हुई.
एलन मस्क और शिवॉन जिलिस का रिश्ता काफी समय तक गुप्त बना रहा. 2022 में, जब खबर आई कि दोनों ने गुपचुप तरीके से जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है, तब दुनिया को उनके संबंधों का पता चला. शिवॉन और मस्क ने 2021 में जुड़वां बच्चों एज़्योर और स्ट्राइडर का स्वागत किया, जिसके बाद 2024 में उनकी बेटी अर्काडिया का जन्म हुआ. 2025 में, दोनों का चौथा बच्चा सेल्डन लाइकर्गस भी दुनिया में आया.
वर्ष 2023 में शिवॉन जिलिस तब भी सुर्खियों में आईं, जब उन्होंने अमेरिकी दौरे के दौरान एलन मस्क के साथ भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इससे उनकी पेशेवर और व्यक्तिगत रूप से मस्क के करीबियों में गिनी जाने लगीं.
New Delhi,Delhi
March 02, 2025, 19:53 IST
मस्क के 14 बच्चे, 4 की रगों में पंजाबी खून, जानें अजब प्यार की ये गजब कहानी