Internattional

एलन मस्क: अमेरिकी मीडिया में विवादित व्यक्तित्व का विश्लेषण.

Published

on

Last Updated:

जिस तरह एलन मस्क अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विश्वस्त सहयोगी के रूप में काम कर रहे हैं. उसकी बहुत आलोचना हो रही है. हालांकि ट्रंप ने अपनी कैबिनेट की पहली मीटिंग में उन्हें हीरो के तौर पर पेश किया.

अमेरिकी मीडिया में एलन मस्क की जमकर आलोचना क्यों हो रही, बताये जा रहे उन्मादी

हाइलाइट्स

  • एलन मस्क की ट्रंप से नजदीकी पर आलोचना हो रही है
  • मस्क के काम के घंटे और जीवनशैली पर सवाल उठे.
  • मस्क के असुरक्षित बचपन और व्यक्तित्व पर भी चर्चा हो रही है.

आजकल अमेरिकी मीडिया में एलन मस्क को लेकर बहुत ढेर सारी बातें छप रही हैं. उनके व्यक्तित्व का हर पहलू से मूल्यांकन किया जा रहा है. कुछ उन्हें खराब बचपन देखा असुरक्षित बच्चा मानते हैं तो कुछ बिगडैल अरबपति तो कुछ अपनी ही मनवाने वाला अहंकारी शख्स. आइए जानते हैं कि मस्क के बारे प्रकाशित कुछ ओपिनियन आर्टिकल्स के अंश

द न्यूयार्क टाइम्स में एरिक बेकर में एक ओपिनियन पीस मस्क को लेकर लिखा है. वह हार्वर्ड में इतिहासकार हैं और कई पुस्तकों के लेखक. वह लिखते हैं, एलन मस्क को वीकेंड से नफरत है. एक दशक से भी ज़्यादा समय से दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने “दुनिया को बदलने के लिए” हफ़्ते में कम से कम 80 घंटे काम करने की ज़रूरत बताई है – “कभी-कभी तो 100 से भी ज़्यादा घंटे”. वह इसी में आगे लिखते हैं कि अमेरिका में अरबपतियों में ये दिखाने या ये जताने में होड़ सी है कि वो कितने श्रेष्ठ हैं, खुद कितनी बड़ी महाशक्ति जैसे हैं.

इसी में आगे लिखा, ज्यादातर अमेरिकी अरबपति आत्ममुग्धता और ये दिखाने के लिए जाने जाते रहे हैं कि अमेरिकी संस्कृति में कितना बड़ा काम कर रहे हैं. जेफ बेजोस कहते थे कि अमेजन के शुरुआती वर्षों में वे सप्ताह के हर दिन 12 घंटे काम करते थे. एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक सुबह 4:30 बजे ईमेल भेजने के लिए मशहूर हैं. एलन मस्क ये दिखाते हैं कि वह ना केवलज्यादा काम करते हैं बल्कि अमीर होने के बाद भी आफिस के फर्श पर सो जाते हैं.

मस्क राष्ट्रीय जीवन पर खुद को थोप रहे हैं
इसी ओपिनियन आर्टिकल में बेकर आगे लिखते हैं, कथित रूप से व्यस्त अरबपतियों के इस वर्ग ने यह क्यों मान लिया है कि उन्हें हमारे राष्ट्रीय जीवन पर हावी होने का अधिकार है. जो ये दिखाते हैं कि जो वो कर रहे हैं वही सही है और दूसरों को भी ऐसा ही करना चाहिए. अब मस्क जैसे अरबपति इस तर्क को सरकार तक विस्तारित कर रहे हैं.

द न्यूयार्क टाइम्स ने मस्क के कामों को “अधिक खतरनाक” बताया है, जो सरकार की नैतिकता और संरचना को कमजोर कर सकते हैं.

मस्क का खराब बचपन उन्हें उन्माद पैदा करता है
कॉलमिस्ट डेविड ब्रुक्स  द न्युयार्क टाइम्स में ही अपने कॉलम में लिखते हैं, मस्क की नई जीवनी के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका में उनका बचपन बहुत ही कष्टमय रहा, जहां उनके पिता ने उन्हें बार-बार यह कहते हुए मौखिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया कि वे बेकार हैं. उनका कोई दोस्त नहीं था. वह ऐसी दुनिया में रहते थे जहां या तो आपको धमकाया जाता था या डराया जाता था. ऐसी पृष्ठभूमि से अस्तित्वगत असुरक्षा की भावना पैदा हो सकती है, जो कुछ लोगों में जीवन भर आत्म-संदेह पैदा कर सकती है या दूसरों में दूसरों को गलत साबित करने की उन्मादी महत्वाकांक्षा पैदा कर सकती है. मस्क अब इसी का शिकार होकर उन्मादी हो गए हैं.

वह कल्पना की दुनिया में जी रहे हैं
मस्क ने अपने कॉलेज के दोस्तों में एक इसाकसन को बताया, “वह एक ऐसा रॉकेट बनाने की बना रहा है, जिससे मंगल ग्रह पर जा सकते हैं. फिर उनके इस दोस्त को जब स्पेसएक्स के काम करने का मौका मिला. जब उसने बोर्ड मीटिंग में हिस्सा लिया तो हैरान रहा गया. उसने कहा, “वे मंगल ग्रह पर एक शहर बनाने की योजनाओं और वहां लोग क्या पहनेंगे, इस पर गंभीरता से चर्चा कर रहे थे. हर कोई बस ऐसे व्यवहार कर रहा है जैसे यह पूरी तरह से सामान्य बातचीत हो.”

वाल्टर इसाकसन ने अपनी किताब ‘मस्क’ में लिखा, जिसमें निचोड़ निकला कि बचपन में जब मस्क एक असुरक्षा भरे बचपन में था तो वह कल्पना और कॉमिक्स की दुनिया में जीने लगा. इसे सच समझने लगा. आज भी वह वैसा ही कर रहा है.

मस्क ग्लोबल समस्या हैं
अल जजीरा में कॉलमिस्ट सोमदीप सेन लिखते हैं कि मस्क ग्लोबल समस्या हैं.सोमदीप रोस्किल्डे विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय विकास अध्ययन के एसोसिएट प्रोफेसर हैं. उन्होंने लिखा, ऐसा प्रतीत होता है कि यह अति-दक्षिणपंथी अरबपति अमेरिका में जो कुछ हासिल कर चुका है, उसे वह पूरे विश्व में दोहराने का प्रयास कर रहा है.

वह अरबपति ठग हैं
डेमोक्रेटिक पार्टी की चर्चित नेता एलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज़ ने अपने एक नए वीडियो में कहा, ” एलोन मस्क कोई वैज्ञानिक नहीं है, वह कोई इंजीनियर नहीं है. वह बहुत सारे पैसे वाले एक अरबपति ठग हैं.” उन्होंने कहा, “उसके पास कोई ऐसी अच्छी बैकग्राउंड नहीं कि उन पर विश्वास किया जाए.”
AP News ने मस्क और ट्रंप के संयुक्त प्रयासों को अमेरिकी लोकतंत्र की नींव को हिलाने वाला बताया है. सीनेटरों ने इसे चुनौतीपूर्ण और संभावित रूप से अवैध बताया है.

टाइम मैगजीन और यूएसए टुडे ने तारीफ की
TIME मैगज़ीन ने मस्क के सरकारी खर्च में कटौती और प्रशासनिक सुधार के प्रयासों को एक बड़े “अनुकूल” बदलाव के रूप में देखा है, जो सरकारी बर्बादी को कम करने के लिए है. USA Today में एक ओपिनियन लेख में कहा गया है कि अमेरिकी लोग सरकारी खर्च में कटौती के मस्क के प्रयासों का समर्थन करते हैं.

जनता क्या कहती है
Pew Research के एक सर्वेक्षण में पाया गया कि अमेरिकी वयस्कों में से 54% मस्क के बारे में नकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं.

homeknowledge

अमेरिकी मीडिया में एलन मस्क की जमकर आलोचना क्यों हो रही, बताये जा रहे उन्मादी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version