Sports
एक फील्डर इधर लगाओ और एक उधर… कप्तान धोनी को ज्ञान देते थे कोहली, बदले में मिला था ऐसा जवाब
Last Updated:
Virat Kohli ने भले ही कप्तान के गुर महेंद्र सिंह धोनी से सीखे, लेकिन जब माही कप्तान थे, वह तभी से उन्हें फील्डिंग की सलाह देते आए हैं. एक प्रोग्राम ने कोहली ने इसका खुलासा खुद किया.

महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली
हाइलाइट्स
- चैंपियंस ट्रॉफी के बाद RCB कैम्प से जुड़े विराट कोहली
- खास प्रोग्राम में अपने करियर से लेकर संन्यास पर भी बोले
- महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी से जुड़ा पुराना किस्सा शेयर किया
नई दिल्ली: विराट कोहली ने आरसीबी इनोवेशन लैब टॉक शो में शनिवार को कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी. संन्यास से लेकर ओलंपिक और धोनी से अपने संबंध से लेकर आईपीएल में खुद के भविष्य पर भी बात की.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘जब एमएस धोनी कप्तान थे और मैं उपकप्तान था, मैं हर ओवर में हमेशा उनके कानों में यह बात डालता रहता था कि ‘अगर हम वहां एक फील्डर रखें – एक डीप मिड विकेट पर, एक लॉन्ग ऑन पर, अगर कैच पकड़ा जाता है, तो हम जीत सकते हैं’ और वह कहते थे कि ‘यह पागलपन है.’
ये क्या था भाई..! सुपर ओवर में 0 पर आउट हुई पूरी टीम, 16 साल में पहली बार ऐसा कांड
कोहली ने यह भी कहा कि मैदान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते समय भावनाओं में बह जाना उनकी आदत हो गई है. उन्होंने कहा, ‘यह मेरी आदत है. मैंने इससे कभी इनकार नहीं किया. ‘मेरी प्रतिस्पर्धिता कम नहीं हुई है. आप दिमाग में आक्रामकता रख सकते हैं. लेकिन हर बार उसे अभिव्यक्त करना जरूरी नहीं होता जो मैं करता हूं. यह अच्छी बात नहीं है और मुझे खुद अच्छा नहीं लगता. कई लोग इसके लिए आपकी आलोचना करते हैं, लेकिन वास्तव में मुझे लगता है कि कहीं ज्यादा लोग हैं जिन्हें अच्छा लगता है जब आप यह करते हैं.
कोहली ने यह भी कहा कि महिला प्रीमियर लीग से देश में महिला क्रिकेट में काफी बदलाव आया है. उन्होंने कहा, ‘अब नजरिया बदल गया है. मुझे लगता है कि बाकी खेलों में भी खिलाड़ी बहुत अच्छा कर रहे हैं और देश से उनको सराहना भी मिल रही है.’
IPL 2025: 16 गेंद में फिफ्टी, 23 बॉल में तूफानी 64 रन, SRH में पहुंचते ही खूंखार हुए ईशान किशन
चैंपियन बल्लेबाज विराट कोहली लॉस एंजिलिस ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने से रोमांचित हैं और उन्होंने कहा कि खेल को ओलंपिक में जगह दिलाने में इंडियन प्रीमियर लीग की बड़ी भूमिका रही है. पेरिस ओलंपिक 1900 के बाद पहली बार क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी होगी.
New Delhi,Delhi
March 15, 2025, 23:53 IST
एक फील्डर इधर और एक उधर…धोनी को ज्ञान देते थे कोहली, बदले में माही ने सुनाया