Weird World
ऊंची इमारत से फिसला शख्स, छोटी सी चूक में चली जाती जान! – News18 हिंदी
दुनियाभर में एक से बढ़कर एक स्टंटबाज लोग हैं. ये लोग कहीं भी स्ंटट परफॉर्म करने का मौका नहीं चूकते. बकायदा सोशल मीडिया पर ये वीडियो भी शेयर करते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स ऊंची बिल्डिंग से फिसलता है. चंद फिट पर जाकर वो रुक जाता है. लेकिन वो जहां रुकता है, वहां की चौड़ाई चंद सेंटीमीटर है. इसके ठीक बाद बिल्कुल सीधी दीवार है, जो सैकड़ों फीट नीचे है. सोचिए, अगर चंद इंच की दीवार पर शख्स का बैलेंस बिगड़ जाता तो क्या होता.