Sports

उम्र में 9 साल बड़ी… तलाकशुदा महिला से भारतीय क्रिकेटर ने रचाया ब्याह, वाइफ ने किया था प्रपोज

Published

on

Last Updated:

भारत के कई क्रिकेट खिलाड़ियों की लव स्टोरी बॉलीवुड फिल्मों की तरह फेमस है. उन्हीं में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद भी शामिल हैं. प्रसाद को अनिल कुंबले ने जिस लड़की से मिलवाया, उसी को उन्होंने …और पढ़ें

9 साल बड़ी तलाकशुदा महिला से भारतीय क्रिकेटर ने रचाया था ब्याह

वेंकटेश प्रसाद ने 9 साल बड़ी तलाकशुदा महिला को जीवन संगिनी बनाया था.

हाइलाइट्स

  • वेंकटेश प्रसाद और जयंती की मुलाकात कुंबले ने कराई थी
  • जयंती उम्र में प्रसाद से 9 साल बड़ी हैं
  • जयंती तलाकशुदा थीं, जब उन्होंने वेंकटेश से शादी की

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद अपनी बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह टीम के खराब प्रदर्शन पर उन्हें खूब खरी खरी सुनाने से भी परहेज नहीं करते. दो साल पहले उन्होंने केएल राहुल को आड़े हाथों लेते हुए पक्षपात का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि खराब प्रदर्शन के बावजूद राहुल को बार बार मौका देना उनकी समझ से परे था. प्रसाद ने अपने क्रिकेट करियर में कई बार बेहतरीन गेंदबाजी से टीम इंडिया को जीत दिलाई. पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मुंहतोड़ जवाब देने में भी वह पीछे नहीं रहे. इन सबके के बीच प्रसाद की निजी जिंदगी भी सुर्खियों में रही है. उनकी लव लाइफ के चर्चे सभी जानते हैं. अपनी घातक गेंदबाजी से धाकड़ बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने वाले वेंकटेश उम्र में 9 साल बड़ी और तलाकशुदा जयंती के प्यार में दिल दे बैठे थे. 1996 में दोनों ने शादी कर ली. टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने इस लव स्टोरी के शुरू होने में अहम रोल अदा किया था.

वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) की लव स्टोरी बेहद फिल्मी है. अनिल कुंबले (Ankil Kumble) की वजह से प्रसाद और जयंती (Jayanthi) की मुलाकात हुई. प्रसाद शर्मीले स्वभाव के थे. वह अपने प्यार का इजहार जयंती के सामने नहीं कर पाए थे. इसकी पहल खुद जयंती ने की.जयंती ने भारत के इस तेज गेंदबाज को प्रपोज किया और वेंकटेश ने भी इसे स्वीकार कर लिया. दोनों की पहली मुलाकात साल 1994 में हुई थी. अनिल कुंबले उन दिनों टाइटन कंपनी के ब्रैंड एम्बेस्डर थे. जयंती इसकी पीआरओ थीं. इसलिए कुंबले और जयंती एक दूसरेको जानते थे. दोनों अच्छे दोस्त भी थे. इसके बाद जयंती की अनिल के बाद वेंकटेश से भी दोस्ती हो गई.हालांकि प्रसाद और जयंती का स्वभाव एक दूसरे से एकदम अलग था. दोनों उस मुलाकात के बाद फोन पर एक दूसरे से बातें करने लगे. इस बीच दोनों के बीच दोस्ती प्यार में बदल गई.

91 रन पर पूरी टीम ढेर… 9 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड स्वाहा, 8 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा

कई साल पहले वेंकटेश प्रसाद कई बार इंटरव्यू में बता चुके हैं कि जयंती को उन्होंने प्रपोज नहीं किया था. इसकी पहल खुद जयंती की ओर से की गई थी. क्योंकि वह काफी शर्मीले स्वभाव के थे. वह जयंती को यह बताने को हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे कि वो उनसे प्यार करते हैं. प्रसाद यह बता चुके हैं कि अगर जयंती भी प्यार का इजहार करने में हिचकिचाती तो शायद आज वो पति पत्नी नहीं होते.

उम्र में जयंती भारतीय पेसर से 9 साल बड़ी थीं. वेंकटेश को इस बात की चिंता थी कि कहीं उनका परिवार उम्र को लेकर मना ना कर दे लेकिन आखिरकार उनकी फैमिली इस शादी के लिए राजी हो गई. दोनों ने 22 अप्रैल 1996 को शादी कर ली. वेंकटेश और जयंती का एक बेटा है जिसका नाम पृथ्वी है. वेंकटेश ने 33 टेस्ट में 96 विकेट चटकाए हैं जबकि 161 वनडे में उनके नाम 196 विकेट दर्ज हैं.

homecricket

9 साल बड़ी तलाकशुदा महिला से भारतीय क्रिकेटर ने रचाया था ब्याह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version