Weird World
‘इसी को जिंदगी जीना कहते हैं’, जब दादाजी ने किया गाने पर डांस, लोगों को पसंद आया मस्त अंदाज!
Last Updated:
एक्टर गोविंदा की फिल्म के मशहूर गाने पर एक बुजुर्ग का डांस वीडियो वायरल हुआ है. लोगों को उनके डांस के साथ उनका मस्त अंदाज खूब पसंद आया है और उन्होंने जिंदगी जीने के अंदाज को सराहा है.एक शख्स ने तो उनकी शक्ल की …और पढ़ें

लोगों को दादाजी का अंदाज ज्यादा पसंद आया है. (तस्वीर: Instagram video grab)
आमतौर पर वीडियो या तो फनी होते हैं या बहुत ही अजीब से होते हैं. पर कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो दिल खुश ना केवल खुश कर जाते हैं बल्कि दिल को छू भी जाते हैं. हमें एक वायरल वीडियो ऐसा ही मिला है जिसमें एक दादाजी को डांस करते हुए देख कर लोग तो जैसे झूम ही उठे. खास बात ये है कि दादा का डांस करता हुआ ये अकेला वीडियो नहीं है. लेकिन सबसे ज्यादा पसंद किया गया वीडियो है, लोग भी कहते हैं कि वे इसे बार बार देखना पसंद करते हैं.
मजेदार गाने पर मजेदार डांस
आपने अपने पसंदीदा गाने का वीडियो तो बार बार देखा होगा, लेकिन इस वीडियो को भी लोग पसंदीदा वीडियो की तरह ही देख रहे हैं. वीडियो में एक दादाजी की उम्र का शख्स डांस कर रहा है. बैकग्राउंड में भी एक्टर गोविंदा की फिल्म का अपने जमाने के मशहूर गाना, “मैं तो रस्ते से जा रहा था” बज रहा है. पास में कई बुजुर्ग उस शख्स की हौसला अफजाई करते दिख रहे हैं.
जले चाहे सारा जमाना
वीडियो में दादाजी जिनका नाम विजय खरोटे है, बहुत ही खुश हो कर फुल मस्ती के साथ डांस कर रहे हैं. वीडियो की शुरुआत गाने के एक अंतरे से होती है, “जले चाहे सारा जमाना”. विजय जी ने अपने वीडियो को शेयर करते भी यही लिखा है. यही वीडियो की थीम भी लगती है. उनका यही बिदांस अंदाज उनके बाकी डांस वाले वीडियोज में भी नजर आता है.