Weird World
‘इसकी टोपी उसके सर’, जब 6 लोगों ने मिल कर घुमाई टोपियां, टाइमिंग ने किया हैरान!
Last Updated:
एक वायरल वीडियो में एक आदमी तीन टोपियों के करतब से शुरुआत करता है. इसके बाद वीडियो तब रोचक हो जाता है, जब धीरे धीरे उसी करतब में एक एक कर और लोग जुड़ने शुरू हो जाते हें और फिर करतब में 5 लोग जुड़ जाते हैं. इस क…और पढ़ें

कमाल यही थी कि करतब में लोग एक एक कर घुसे और गड़बड़ नहीं हुई. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- एक आदमी ने तीन टोपियों से करतब शुरू किया
- करतब में धीरे-धीरे 6 लोग शामिल हुए
- फिर भी करतब में तालमेल नहीं बिगड़ा
आपने करतब बहुत से देखे होंगे. कई बार आपने देखा होगा कि कोई शख्स एक साथ कई संतरे एक साथ ऊपर उछालता है और एक समय पर दो ही संतरे हाथ में पकड़ता है. लेकिन इस तरह का करतब एक साथ कितने लोग कर सकते हैं. जी हां शायद आपने ऐसा दो लोगों को करते देखा होगा. पर क्या आपने इस तरह का करतब करते पांच लोगों को देखा है? जी हां एक वायरल वीडियो में एक शख्स से शुरू हुआ करतब पांच लोगों तक पहुंचता है और उसे छठा शख्स खत्म करता है.
एक शख्स और तीन टोपियां से शुरूआत
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अफ्रिका का है. इसमें पहले एक आदमी पहले तीन टोपियों के साथ करतब करता है. वह एक साथ से दूसरे हाथ में फिर दूसरे हाथ से सिर पर टोपी रखना शुरू करता है. तभी उसके पास एक और शख्स वैसी ही टोपी पहने आता और वे दोनों मिल कर करतब जारी रखते हैं. पहला शख्स दूसरे को अपने हाथ से टोपी देता है, फिर दूसरा शख्स उसे हाथ से पकड़ कर वह टोपी अपने सर पर रख लेता है, जबकि उससे पहले ही उसके सरपर रखी टोपी को पहला शख्स उठा चुका होता है.
दो से हुए तीन
यह सिलसिला नए करतब में बदल जाता है कि तभी एक तीसरा शख्स आता है. वह भी वैसी ही टोपी पहने होता है औरइस बार भी वैसा ही होता है, लेकिन लोग तीन हो जाते हैं. पहला शख्स तीसरे को टोपी देता है. वह अपने सिर पर टोपी रखता है, दूसरा शख्स उस टोपी को लेकर अपने सिर पर रखता और आखिर में पहला शख्स वह टोपी लेकर अपने सिर पर रखता है और अपने सिर की टोपी वापस तीसरे को दे देता है.