Weird World
इज्ज़त क्या मिली, खुद को ‘राजा’ समझ बैठा दूल्हा, एटीट्यूड देख लोगों ने पूछा- ‘शादी कर रहा है या एहसान?’
Last Updated:
ससुराल में जमाई राजा की जमकर इज्ज़त की जाती है. हालांकि कई बार इस चक्कर में लड़के खुद को ही वाकई राजा ही समझ बैठते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है.

दूल्हा-दुल्हन का वीडियो देख लोग हैरान.
शादी-ब्याह जैसी चीज़ें ऐसी होती हैं, जहां हर कोई विवाद से बचना चाहता है. हालांकि बावजूद इसके भी कई बार कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जो कैमरों में कैद हो जाएं तो ज़िंदगीभर शर्मिंदा करती रहती हैं. इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे का एटीट्यूड आसमान छूता नज़र आ रहा है.
ससुराल में जमाई राजा की जमकर इज्ज़त की जाती है. हालांकि कई बार इस चक्कर में लड़के खुद को ही वाकई राजा ही समझ बैठते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में जिस तरह से दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने ऐंठकर खड़ाहै, वो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
दूल्हा ऐंठता रहा, शांत रही दुल्हन
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन जयमाला के स्टेज पर खड़े हैं. सजी-धजी दुल्हन अपने दूल्हे के गले में वरमाला डालती है, बदले में दूल्हा सिर्फ एक हाथ से ही उसके गले में उल्टी-सीधी वरमाला डाल देता है. वहीं बिल्कुल अकड़ में पैर पर पैर चढ़ाकर पहले तो बैठ जाता है और फिर खड़ा होकर दुल्हन से पैर छुआते हुए हाथ बांधकर पोज़ देता है. इस दौरान वो अपनी दुल्हन की ओर देखता तक नहीं और अकेला ही सोफे पर बैठ जाता है.
Bhai to full attitude dikha rha hai😆 pic.twitter.com/UMa3FoyN3w
— Aishwarya (@ItsAashu_) March 13, 2025