Sports

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग फाइनल: सचिन तेंदुलकर बनाम ब्रायन लारा, रायपुर.

Published

on

Last Updated:

International Masters League T20 final Live Streaming इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के फाइनल में सचिन तेंदुलकर की इंडिया मास्टर्स और ब्रायन लारा की वेस्टइंडीज मास्टर्स आमने-सामने होंगी. मैच 16 मार्च को रायपुर में खेल…और पढ़ें

IML T20 final: वेस्टइंडीज के खिलाफ आज फाइनल, किस चैनल पर आएगा मैच

इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 फाइनल

हाइलाइट्स

  • सचिन और लारा की टीमें IML फाइनल में भिड़ेंगी.
  • फाइनल मैच 16 मार्च को रायपुर में होगा.
  • मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.

नई दिल्ली. इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के फाइनल का इंतजार तमाम फैंस को बेसब्री से है. सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इंडियन मास्टर्स ने फाइनल का टिकट पक्का किया. वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को मात देकर खिताबी भिड़ंत तय की. रविवार 16 मार्च को दोनों टीमों के दिग्गज इस ट्रॉफी को उठाने के लिए एक दूसरे के सामने होंगे. यह मैच सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है.

वेस्टइंडीज मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) T20 के दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका मास्टर्स को 6 रनों से हराकर अपनी टक्कर इंडिया मास्टर्स से पक्की की. पहले सेमीफाइनल मैच में सचिन तेंदुलकर की टीम ने शेन वॉटसन की ऑस्ट्रेलिया को 94 रनों से हराया था. इस मुकाबले में युवराज सिंह ने 196.67 के स्ट्राइक रेट से 59 रनों कूटे थे. कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 42 रन बनाकर टीम को 221 रनों तक पहुंचाया था.

इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स फाइनल मैच कब और कहां खेला जाएगा?

इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 फाइनल मैच रविवार, 16 मार्च को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में खेला जाएगा. मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.

कब होगा इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स फाइनल का टॉस ?

इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 के फाइनल मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा.

किस चैनल पर इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स का मैच दिखेगा लाइव?

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का फाइनल मैच इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच भारत में कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा.

इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का फाइनल मैच भारत में जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

homecricket

IML T20 final: वेस्टइंडीज के खिलाफ आज फाइनल, किस चैनल पर आएगा मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version