Internattional

आसमान में अभ्यास कर रही थी वायुसेना, फाइटर जेट से अचानक गिरे 8 बम, धमाकों से दहला इलाका

Published

on

Last Updated:

World News: साउथ कोरिया में वायुसेना के KF-16 फाइटर जेट ने अभ्यास के दौरान गलती से 8 बम निर्धारित क्षेत्र के बाहर गिरा दिए. इससे 7 लोग घायल हो गए. वायुसेना ने माफी मांगी और जांच शुरू की है.

अभ्यास कर रही थी वायुसेना, फाइटर जेट से अचानक गिरे 8 बम, धमाकों से हड़कंप

साउथ कोरिया: वायुसेना अभ्यास के दौरान बम गिरने से 7 नागरिक घायल

हाइलाइट्स

  • साउथ कोरिया में वायुसेना अभ्यास में गलती से गिरे बम.
  • 7 नागरिक घायल, वायुसेना ने माफी मांगी.
  • घटना की जांच शुरू, नुकसान की भरपाई का आश्वासन.

सियोल: साउथ कोरिया में एक अजीब घटना हुई है. साउथ कोरिया की वायुसेना अभ्यास कर रही थी. तभी एक ऐसा हादसा हुआ, जिसके बाद पूरी इलाका धुआं-धुआं हो गया. हर ओर अफरातफरी मच गई. वायुसेना के आलाकमान के हाथ-पांव फूल गए. इतना ही नहीं, कई लोग घायल हो गए. जी हां, दक्षिण कोरिया की वायुसेना के एक KF-16 फाइटर जेट ने गुरुवार को लाइव-फायर अभ्यास के दौरान गलती से 8 बम निर्धारित क्षेत्र के बाहर गिरा दिए. इससे 7 नागरिक घायल हो गए.

यह घटना गुरुवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 10:04 बजे पोचियोन (Pocheon) में हुई. यह जगह साउथ कोरिया की राजधानी सियोल से 42 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है. जब वायुसेना का KF-16 फाइटर जेट एक लाइव-फायर अभ्यास में हिस्सा ले रहा था, तभी तकनीकी खराबी के कारण उसने प्रशिक्षण रेंज के बाहर आठ MK-82 बम गलत स्थान पर गिरा दिए. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सबको लगा जैसे कोई आतंकी हमला हुआ है. या फिर किसी दुश्मन ने आसमान से बमबारी कर दी है.

बहरहाल, इस हादसे पर साउथ कोरियाई एयर फोर्स का बयान आया है. दक्षिण कोरियाई वायुसेना ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. वायुसेना अधिकारियों ने कहा कि हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है और ऐसी गलती दोबारा न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.वायुसेना ने इस घटना से प्रभावित लोगों से माफी मांगी और नागरिकों के नुकसान की भरपाई करने का आश्वासन दिया.अधिकारियों के अनुसार, घटना में सात लोग घायल हुए हैं. प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर रही हैं.

homeworld

अभ्यास कर रही थी वायुसेना, फाइटर जेट से अचानक गिरे 8 बम, धमाकों से हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version