Internattional

आराम से बैठे थे युक्रेनी सैनिक, तभी गैस पाइपलाइन से आ धमके रूसी, 15KM चलकर हमला करने पहुंचे

Published

on

Last Updated:

Russia-Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच कुर्स्क क्षेत्र में संघर्ष जारी है. रूसी विशेष बलों ने गैस पाइपलाइन के अंदर 15 किलोमीटर पैदल चलकर यूक्रेनी सैनिकों पर हमला किया. उत्तर कोरिया के सैनिक भी शामिल थे.

आराम से बैठे थे युक्रेनी सैनिक, तभी गैस पाइपलाइन से आ धमके रूसी, लेकिन कैसे?

यूक्रेनी सैनिकों पर पीछे से हमला करने के लिए एक गैस पाइपलाइन के अंदर चलकर रूसी सैनिक आए. (फोटो Reuters)

हाइलाइट्स

  • रूसी विशेष बलों ने गैस पाइपलाइन से हमला किया.
  • उत्तर कोरिया के सैनिक भी हमले में शामिल थे.
  • कुर्स्क क्षेत्र में संघर्ष जारी है.

कीव: यूक्रेन की सेना और रूस के युद्ध ब्लॉगर्स ने दावा किया है कि रूसी विशेष बल कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी सैनिकों पर पीछे से हमला करने के लिए एक गैस पाइपलाइन के अंदर लगभग 15 किलोमीटर तक पैदल चल कर गए. मॉस्को अपने सीमावर्ती प्रांत के कुछ हिस्सों को फिर से अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रहा है, जिस पर कीव ने एक हमले में कब्जा कर लिया था.

अगस्त में यूक्रेन ने कुर्स्क में सीमा के भीतर घुसकर एक दुस्साहसपूर्ण हमला किया था जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से रूसी क्षेत्र पर सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है. कुछ ही दिन में, यूक्रेनी इकाइयों ने 1,000 वर्ग किलोमीटर (386 वर्ग मील) क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था जिसमें रणनीतिक सीमावर्ती शहर सुदजा भी शामिल था.

पढ़ें- Russia-Ukraine War: ट्रंप झूठ नहीं बोल रहे, जंग में यूक्रेन को पटक रहा रूस, 3 गांवों पर फिर से पुतिन का कब्जा

उत्तर कोरिया सैनिक भी थे शामिल
कीव के अनुसार इस अभियान का उद्देश्य भविष्य की शांति वार्ता में मोलभाव करना और रूस को पूर्वी यूक्रेन में अपने आक्रामक अभियान से सैनिकों को हटाने के लिए मजबूर करना था. लेकिन यूक्रेन के धमाकेदार अभियान के महीनों बाद, कुर्स्क में उसके सैनिक 50,000 से अधिक सैनिकों के लगातार हमलों से थके हुए हैं. हमला करने वालों में रूस के सहयोगी उत्तर कोरिया के कुछ सैनिक भी शामिल थे.

युद्ध क्षेत्र के मानचित्रों से पता चलता है कि हजारों यूक्रेनी सैनिकों को घेर लिए जाने का जोखिम है. यूक्रेन में जन्मे, क्रेमलिन समर्थक एक ब्लॉगर द्वारा डाली गई टेलीग्राम पोस्ट के अनुसार, रूस के बल पाइपलाइन के अंदर लगभग 15 किलोमीटर (9 मील) तक चले, जिसका उपयोग मॉस्को हाल के दिनों तक यूरोप को गैस भेजने के लिए करता था. ब्लॉगर यूरी पोडोल्याका ने दावा किया कि कुछ रूसी सैनिकों ने सुदज़ा शहर के पास पीछे से यूक्रेनी इकाइयों पर हमला करने से पहले कई दिन पाइप में बिताए थे.

यूक्रेन पर फरवरी 2022 के रूसी आक्रमण से पहले शहर में लगभग 5,000 निवासी थे और यहां पाइपलाइन के साथ प्रमुख गैस स्थानांतरण और मापन स्टेशन हैं. यह कभी यूक्रेनी क्षेत्र के माध्यम से रूसी प्राकृतिक गैस निर्यात के लिए एक प्रमुख केंद्र था. एक अन्य युद्ध ब्लॉगर ने कहा कि सुदजा के लिए भीषण लड़ाई चल रही है और रूसी सेना गैस पाइपलाइन के माध्यम से शहर में प्रवेश करने में सफल रही. एसोसिएटिड प्रेस इन ब्लागर्स के खातों की प्रामाणिकता का सत्यापन नहीं कर सकी और रूस के अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.

homeworld

आराम से बैठे थे युक्रेनी सैनिक, तभी गैस पाइपलाइन से आ धमके रूसी, लेकिन कैसे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version