Weird World
आम में नीम या नीम में आम? एक जड़ में दो पेड़, फल भी अजूबा, बिजली गिरी तब हुआ था चमत्कार!

Last Updated:
Ajab Gajab News: झारखंड के पलामू में एक अनोखा पेड़ है. यह इस नीम कहें या आम लोग कंफ्यूज रहते हैं. इसमें निकलने वाले आम को निमियाही आम कहते हैं. ये नाम गांव की पहचान बन चुका है. जानें इस पेड़ की दिलचस्प कहनी…

आम और निम का पेड़ ( निमियाही आम)
हाइलाइट्स
- झारखंड के पलामू में एक जड़ से दो पेड़, नीम और आम निकले हैं
- इस पेड़ का नाम निमियाही आम है और इसका स्वाद बेहद मीठा है
- पेड़ सैकड़ों वर्ष पुराना है और गांव की पहचान बन चुका है
Palamu News: आपने एक फूल दो माली तो सुना होगा, लेकिन एक जड़ दो पेड़ का मामला शायद ही पहली बार सुने और देखेंगे. झारखंड के पलामू में एक ऐसा ही पेड़ है, जो गांव की पहचान बन चुका है. इसमें एक जड़ से दो पेड़ नीम और आम के साथ निकल आए हैं. इस पेड़ का नाम निमियाही आम रखा गया है. इस पेड़ के फल का स्वाद भी लोगों खूब हैरान कर देता है. लोग इसे कुदरत का करिश्मा कहते हैं.
दरअसल, पलामू के चैनपुर प्रखंड के बनखेता गांव में एक अनोखा पेड़ है, जो अक्सर चर्चा में रहता है. इस पेड़ का नाम भी अनोखा है. बनखेता गांव के सड़क किनारे स्थित इस पेड़ को निमियाही आम कहा जाता है. इसकी एक डाल में नीम तो दूसरे डाल में आम फरता है. आम का स्वाद भी ऐसा कि लोग इसको चखना बेहद पसंद करते हैं.
सैकड़ों वर्ष पुराना पेड़
ग्रामीण मनोज पांडे ने लोकल 18 को बताया कि यह पेड़ बेहद खास है. इसके नाम से ही इस गांव की पहचान है. लोग अक्सर पूछते हैं कि निमियाही आम वाला गांव कौन सा है. यहां आकर गांव के बस्ती में जाते हैं. यह पेड़ सैकड़ों वर्ष पुराना है. जिसे उनके दादा देवन पांडे लगाए थे. उनके दादा का ये प्रयोग था कि आम और नीम एक साथ लगाया जा सकता है, जो सफल हुआ. पेड़ एक साथ बड़ा हुआ. दोनों पेड़ आपस में सटे थे.
आकाशीय बिजली से झुकी डाल
आगे बताया, कभी आम और निम की डाल आपस में सटी थी. लेकिन, 1980 के आसपास इस पेड़ पर अचानक आकाशीय बिजली गिरी. इससे आम की डाल झुक गई, लेकिन आम और नीम के फलन में कोई कमी नहीं आई. आज भी आम का स्वाद इतना मीठा है जो बाकी आम में नहीं मिलता है. इस पेड़ को निमियाही आम के नाम से जाना जाता है. शुरू से ही इसके आम का स्वाद बेहद मीठा है.
अलग करने की नहीं किए कोशिश
शुभम पांडे ने बताया कि उनके पूर्वजों द्वारा यह पेड़ लगाया गया है. इस पेड़ से किसी को कोई नुकसान नहीं है. इस कारण इस पर हस्तक्षेप करने की कोशिश कभी नहीं किए. ये हमारे गांव आग्रह ग्राम बनखेता का पहचान है. इसे अलग करने की कोशिश इसलिए भी नहीं की, क्योंकि आम और नीम दोनों सनातन धर्म में पूजनीय हैं.
Palamu,Jharkhand
March 15, 2025, 11:31 IST
आम में नीम या नीम में आम? एक जड़ में दो पेड़, फल भी अजूबा, बिजली गिरी तब..
Weird World
बहू ने दी प्रेग्नेंसी की पार्टी, सास ने आकर कह दी ऐसी बात, सदमे में हैं सारे मेहमान, सिर पकड़कर बैठा बेटा!

Last Updated:
किसी भी सास के लिए सबसे ज्यादा खुशी की बात ये होती है, जब वो दादी बनने वाली होती है. हालांकि इस वक्त एक ऐसी सास का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने बेटे-बहू के एक खास मौके पर कुछ अलग ही कह देती है.

सास ने बर्बाद की बहू की पार्टी.
एक वक्त था, जब लोग अपने फंक्शंस को अपने तक ही रखते थे लेकिन आजकल लोग मानो अपने लिए कम और दूसरों के लिए ज्यादा ऑर्गनाइज़ करते हैं. कोई भी बात हो, बिना सोशल मीडिया पर शेयर किए, बात बनती ही नहीं है. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें बेटे-बहू ने जेंडर रिवील पार्टी रखी थी और सास ने आकर कांड कर दिया.
किसी भी सास के लिए सबसे ज्यादा खुशी की बात ये होती है, जब वो दादी बनने वाली होती है. हालांकि इस वक्त एक ऐसी सास का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने बेटे-बहू के एक खास मौके पर कुछ अलग ही कह देती है.
सास ने बहू की खुशियों में लगाई आग
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल की जेंडर रिवील पार्टी चल रही थी. बहू प्रेग्नेंट है और सभी की नज़रें उसकी ही तरफ हैं. सारे लोग सेलिब्रेट कर रहे होते हैं, इसी बीच सास अपने हाथ में वाइन का ग्लास लेकर आती है और बताना शुरू कर देती है कि उसने प्रेग्नेंसी टेस्ट किया था और इसका रिजल्ट पॉजिटिव है. सास के प्रेग्नेंट होने की खबर सुनकर बहू को यकीन ही नहीं होता और बेटा समझता है कि वो मज़ाक कर रही है. हालांकि सास कहती है कि मैं गंभीरता से ये बात कह रही हूं.
Weird World
Ajab Gajab: घर के जमीनी विवाद के कारण बहुओं में तकरार, बीच सड़क जमकर बरसी लठियां, सास की लाचारी देख लोग हुए परेशान

Last Updated:
Ajab Gajab: सासाराम के पुरानी जीटी रोड पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब दो गोतनी (जेठानी-देवरानी) जमीन के विवाद को लेकर आमने-सामने आ गईं. ये मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है जिसके खातिर 8 कट्ठा जमीन को लेकर दो …और पढ़ें

प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
- सासाराम में जमीन विवाद पर जेठानी-देवरानी में सड़क पर झगड़ा
- लाठियों से हमला कर सड़क पर मचाई अफरातफरी
- बुजुर्ग सास झगड़ा रोकने में असहाय नजर आईं
रोहतास. संपत्ति विवाद अक्सर परिवारों में दरार पैदा कर देते हैं, लेकिन जब यह झगड़ा सड़क पर आकर लाठियों तक पहुंच जाए, तो मामला गंभीर हो जाता है. सासाराम के पुरानी जीटी रोड पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब दो गोतनी (जेठानी-देवरानी) जमीन के विवाद को लेकर आमने-सामने आ गईं. देखते हीं देखते दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई और लाठियां चलने लगीं, जिससे सड़क पर हंगामा मच गया.
आठ कट्ठा जमीन को लेकर विवाद
मामला दरअसल रोहतास के दरिगांव थाने का है, जहां एक परिवार में आठ कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जेठानी अपनी सास के साथ मिलकर इस जमीन को अपने नाम करवाना चाहती थी, जबकि देवरानी इस फैसले का विरोध कर रही थी. मामला लंबे समय से गर्माया हुआ था, लेकिन जब आज जेठानी अपनी सास को लेकर रजिस्ट्री ऑफिस पहुंची, तो देवरानी भी वहां पहुंच गई. दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई, फिर गाली-गलौज शुरू हो गई, और देखते ही देखते हाथापाई तक नौबत आ गई.
खुलेआम लाठियां भांजने से मची अफरातफरी
रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर सड़क पर इस झगड़े ने अचानक उग्र रूप ले लिया. गुस्से में दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला कर दिया. सड़क पर खुलेआम लाठियां भांजने से वहां अफरातफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई. राहगीर और दुकानदार कुछ देर तक तमाशा देखते रहे, लेकिन मामला बढ़ता देख कुछ लोगों ने हस्तक्षेप किया.
असहाय होकर सास देखती रही लड़ाई
इस पूरे विवाद के दौरान सबसे ज्यादा परेशान बुजुर्ग सास दिखीं, जो खुद ठीक से चल भी नहीं पाती थीं. वह दोनों बहुओं के झगड़े को रोकने में पूरी तरह असहाय नजर आईं. उन्होंने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन कोई उनकी सुनने को तैयार नहीं था. अंततः कुछ स्थानीय लोगों और रिश्तेदारों ने दोनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और किसी तरह घर भेजा. यह पूरा मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा था, लेकिन जिस तरह से यह सड़क पर आकर हाई वोल्टेज ड्रामा में बदल गया, उसने लोगों को हैरान कर दिया.
March 09, 2025, 12:28 IST
सड़क पर भिड़ीं जेठानी-देवरानी, एक दुसरे पर बरसाई लठियां, जानिए क्या है माजरा
Weird World
ट्रेन से उतर रही थी महिला, देखते ही भागा पुलिसवाला, फिर जो हुआ रह जाएंगे हैरान

Last Updated:
महाराष्ट्र के बोरीवली स्टेशन में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ट्रेन से उतर रही थी, जिसे देखते ही प्लेटफॉर्म पर खड़ा पुलिसवाला उसकी तरफ तेजी से दौड़ता है. जानें फिर क्या हुआ…

इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
हाइलाइट्स
- महिला चलती ट्रेन से उतरते समय गिर गई.
- रेलवे सुरक्षाकर्मी ने तत्परता से महिला की जान बचाई.
- रेल मंत्रालय ने सावधानी बरतने की अपील की.
ट्रेन भारत में कहीं भी आने जाने का सबसे पसंदीदा साधन है. मायानगरी मुंबई के लिए तो इसे लाइफलाइन कहा जाता है. हालांकि कभी-कभी इस लाइफलाइन पर सवारी के दौरान की जाने वाली गलतियां जिंदगी पर भारी पड़ जाती हैं. महाराष्ट्र के बोरीवली स्टेशन में ऐसी ही एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है.
यहां एक महिला ट्रेन से उतर रही थी, जिसे देखते ही प्लेटफॉर्म पर खड़ा पुलिसवाला उसकी तरफ तेजी से दौड़ता है. दरअसल वह महिला एक तो चलती ट्रेन से उतर रही थी, ऊपर वह उतर भी गलत तरह से रही थी. उसे देखती ही पुलिसवाले को अनहोनी को एहसास हो गया.
महाराष्ट्र के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर एक महिला चलती ट्रेन से उतरते समय असंतुलित होकर गिर पड़ी। वहां मौजूद रेलवे सुरक्षाकर्मी ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया।
कृपया चलती ट्रेन से चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें।#MissionJeevanRaksha pic.twitter.com/6R8FALdD0d
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 9, 2025
-
Fashion17 hours ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment17 hours ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion17 hours ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment17 hours ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports17 hours ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business17 hours ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment17 hours ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports17 hours ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors