Weird World
आखिर क्यों? ‘डीएम ने बजाया मादल, एसपी ने बजाई थाली’… धुन पर झूम उठे पुलिस अधिकारी!, देखें वायरल वीडियो
Last Updated:
MP Viral Video: एमपी के बुरहानपुर जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डीएम हर्ष सिंह मादल बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार थाली बजा रहे हैं. इसी दौरान, नेपानगर थाना प्रभारी ज्…और पढ़ें
मादल बजाते कलेक्टर थाली बजाते एसपी
हाइलाइट्स
- बुरहानपुर में डीएम हर्ष सिंह ने मादल बजाया.
- एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने थाली बजाई.
- थाना प्रभारी ज्ञानु जैसवाल ने डांस किया.
MP Viral Video. आज तक आपने कई मेले देखे होंगे, जहां पर खेल खिलौने की दुकान भी लगी होगी. लोग मेले में एंजॉय भी करते देखे होंगे. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में भी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. इसलिए नेपानगर में भी भगोरिया का बाजार लगाया जाता है, जहां पर लोग होली पर्व की खरीदी करने के लिए आते हैं. यहां पर एक नजारा ऐसा देखने को मिला कि जहां पर कलेक्टर हर्ष सिंह मादल बजाते हुए नजर आए, तो एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार थाली बजा रहे हैं. इन दोनों को देखकर नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानु जैसवाल अपने आप को नहीं रोक पाई और उन्होंने डांस करना शुरू कर दिया. आदिवासी समाज जन उनके साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. आप खुद तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से यहां पर भगोरिया बाजार में पूरा प्रशासनिक हमला धूम मचा रहा है.
होली पर्व में अलग अलग क्षेत्र में लगते हैं बाजार
लोकल 18 की टीम ने जब क्षेत्र के मुकेश दरबार से बात की तो उन्होंने बताया कि जैसे ही होली का पर्व नजदीक आता है वैसे ही भगोरिया का बाजार लगना शुरू हो जाता है. और नेपानगर क्षेत्र भी एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. इसलिए अलग-अलग जगह पर अलग-अलग दिन बाजार लगते हैं. जहां पर समाजजन होली पर्वत की खरीदी करने के लिए पहुंचते हैं और सभी लोग बड़े उत्साह के साथ यहां पर खरीदी करने के लिए आते हैं. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन भी इस मेले में शामिल हुआ था, जहां पर उन्होंने आदिवासी समाज जनों के साथ यह पर्व बड़े उत्साह पूर्वक मनाया.
आधा दर्जन से अधिक जगह पर लगता है बाजार
समाज जनों का कहना है की होली के पर्व से पहले करीब आधा दर्जन जगहों पर यह भगोरिया बाजार लगता है. जहां पर हजारों की संख्या में समाजजन खरीदी करने के लिए पहुंचते हैं. जिले के साथ आसपास के क्षेत्र से भी लोग यहां पर खरीदी करने के लिए आते हैं. रंग गुलाल पिचकारी से लेकर तो खान-पान की दुकान भी लगती है.
Burhanpur,Madhya Pradesh
March 10, 2025, 16:41 IST
डीएम ने बजाया मादल, एसपी ने बजाई थाली’… धुन पर झूम उठे पुलिस अधिकारी