Weird World
अरे ये तो चमत्कार है! आंखें बंद कर सबकुछ पढ़ और देख लेती है 13 साल की ये बच्ची, जानिए कैसे?
Last Updated:
Sultanpur News: सुल्तानपुर की कक्षा 9 की छात्रा अविका बरनवाल आंखों पर पट्टी बांधकर किताबें और नोट पढ़ सकती है. उन्होंने यह टैलेंट अपने टीचर स्वाधीन सस्मल से सीखा है. अविका के अनुसार आंखों में पट्टी बांधकर कुछ …और पढ़ें
आंखों में पट्टी बांधते प्रशिक्षक
हाइलाइट्स
- अविका बरनवाल आंखों पर पट्टी बांधकर पढ़ सकती हैं.
- अविका ने यह टैलेंट अपने टीचर से सीखा है.
- अविका भविष्य में बैंक मैनेजर बनना चाहती हैं.
सुल्तानपुर: कहते हैं कुछ बच्चों में विकसित प्रतिभाएं दैवीय होती हैं, लेकिन यह तो भाग्य को आधार मानने जैसी बात है. इन सबसे इतर आज हम आपको बताने वाले हैं वास्तविक और कर्म पर आधारित एक ऐसी कला और प्रतिभा के बारे में जो आज सुल्तानपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है. जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक ऐसी बच्ची के बारे में जो अपनी आंखों में पट्टी बांधकर किताबों, नोटों और अन्य किसी लिखित चीज को सूंघकर और महसूस कर बता देती है और उसे पढ़ लेती है. तो आईए जानते हैं इस प्रतिभा के पीछे क्या छिपा है राज….
बिना देखे सबकुछ बता देती है
दरअसल सुल्तानपुर के चौकिया स्थित एसकेपी स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा अविका बरनवाल अपनी अद्भुत प्रतिभा को लेकर सुल्तानपुर समेत पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है. क्योंकि ये बच्ची अपनी आंखों पर पट्टी बांध किसी भी चीज को आसानी से देख लेती है. सुल्तानपुर के एक एसकेपी स्कूल की कक्षा 9 में पढ़ने वाली अविका ने ये टैलेंट अपने टीचर स्वाधीन सस्मल से सीखा है. अविका ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि वह बंद आंखों से किसी भी चीज को देख सकती हैं और पहचान सकती है. ये काम वह पिछले एक साल से कर रही हैं .
पहले तो घबरा गये लोग
अविका में शुरुआत में जब इस तरह की एक्टिविटी की तब लोग घबरा गए कि आखिर यह कैसे हो सकता है लेकिन धीरे-धीरे सभी लोग अविका को समझ गए और अविका की काफी तारीफ करते हैं.
इस तरह से सीखा यह टैलेंट
लोकल 18 से बातचीत के दौरान अविका ने बताया कि उन्होंने यह टैलेंट अपने टीचर स्वाधीन सस्मल से सीखा. उन्होंने बताया कि आंखों में पट्टी बांधकर कुछ भी पढना उन्होंने किसी जादू से नहीं सीखा, बल्कि यह अंतर्धान और मेडिटेशन के माध्यम से सीखा है.
यह बनने का है सपना
अविका ने बताया कि वह भविष्य में बैंक मैनेजर बनना चाहती हैं. इसके साथ ही योग के क्षेत्र में भी आगे बढ़ना चाहती हैं. शिवांशी के इस टैलेंट से सुल्तानपुर जिले के लोग काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि जिले में ऐसा पहली बार देखने को मिला है, जिसे लेकर वो बेहद खुश हैं. अविका की इस अद्भुत प्रतिभा के लिए जिला स्तर पर एक बार पुरस्कृत भी किया जा चुका है.
Sultanpur,Uttar Pradesh
March 10, 2025, 09:08 IST
अरे ये तो चमत्कार है! आंखें बंद कर सबकुछ पढ़ और देख लेती है 13 साल की ये बच्ची