Weird World

अमेरिकी महिला ने की भारत की तारीफ, 10 चीज़ों में बताया अमेरिका से बेहतर

Published

on

Last Updated:

हम सोचते हैं कि विदेशों में जितनी सुविधाएं हैं, उतनी भारत में नहीं. वहीं अमेरिका से भारत आकर रहने वाली लड़की ने बताया कि 10 ऐसी चीज़ें भारत में हैं, जो इसे रहने के लिए बेहतर जगह बनाती हैं. इनमें उसने यूपीआई ट्र…और पढ़ें

'काश ये 10 चीज़ें अमेरिका में होतीं', भारत में रह रही विदेशी ने जताई इच्छा

अमेरिकन महिला को भाईं भारत की 10 चीज़ें. (Credit- Instagram/kristenfischer3)

एक समय था, जब लोगों को अपनी बात दूसरों तक पहुंचाने के लिए संघर्ष करना पड़ता था. अब सोशल मीडिया और इंटरनेट के ज़रिये ये इतना आसान हो गया है कि आप कहीं पर भी बैठकर कुछ कहते हैं और इसे करोड़ों लोग देख लेते हैं. एक अमेरिकन महिला ने हाल ही में भारत की तारीफ में कुछ ऐसा कहा कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

हम सोचते हैं कि विदेशों में जितनी सुविधाएं हैं, उतनी भारत में नहीं. वहीं अमेरिका से भारत आकर रहने वाली लड़की ने बताया कि 10 ऐसी चीज़ें भारत में हैं, जो इसे रहने के लिए बेहतर जगह बनाती हैं. इनमें उसने यूपीआई ट्रैंजैक्शन से लेकर डिलीवरी ऐप्स तक का नाम लिया.

काश, ये चीज़ें अमेरिका में भी होतीं
वीडियो में दिख रही लड़की मिस फिशर है. वो भारत में पिछले 4 साल से रह रही है और उसने बताया है कि भारत में किन-किन चीज़ों में अमेरिका से ज्यादा सुविधाएं हैं. इसमें उसने कुल 10 चीज़ें गिनाईं हैं, जो भारत में बेहतर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version