Internattional
अमेरिका में शरिया सिटी बसाने की साजिश, मोदी विरोधी कठमुल्लाओं का पर्दाफाश, ट्रंप की नाक के नीचे चल रहा पूरा खेल
Last Updated:
Texas Epic City: अमेरिका के टेक्सास में कट्टरपंथी इमाम यासिर कादी द्वारा EPIC सिटी नामक मुस्लिम शहर बनाने की योजना का खुलासा हुआ है. दावा है कि 402 एकड़ में शरिया सिटी बनाई जा रही है, जिसमें एक हजार मुस्लिम लोग…और पढ़ें

अमेरिका में बड़ी साजिश रची जा रही है. (News18)
हाइलाइट्स
- टेक्सास में EPIC सिटी बनाने की योजना का खुलासा.
- गवर्नर ग्रेग एबॉट ने शरिया शहर पर अपनी सफाई दी है.
- EPIC सिटी में स्कूल, मस्जिद, और क्लीनिक शामिल होंगे.
Texas Epic City: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भले ही दक्षिणपंथी होने का दम भरते हों लेकिन उनकी ही नाक के नीचे अमेरिका में एक शरिया सिटी बनाने की साजिश रची जा रही है. अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक ऐसा शहर बनाने का पूरा खेल रचा जा रहा है, जहां सिर्फ मुस्लिम रहेंगे. स्कूल, कॉलेज, अस्पताल सब मुसलमानों के लिए ही होंगे. पीएम मोदी विरोधी कठमुल्ले अमेरिका में एक ऐसा जाल भुन रहे है, जिसे जानकार खुद ट्रंप के भी होश उड़ जाएंगे. ऐसा दावा हम नहीं कर रहे हैं बल्कि ‘EPIC सिटी’ नाम से बनाए जा रहे इस प्रोजेक्ट की घोषणा कट्टरपंथी इमाम यासिर कादी ने की. उनके साथी इस EPIC सिटी निर्मााण करा रहे हैं. टेक्सास के डलास से 30 मिनट की दूरी पर 1,000 से अधिक मुस्लिम लोगों के रहने की व्यवस्था की जा रही है.
इस मामले में अब टेक्सास के गवर्नर का बयान भी सामने आया. ग्रेग एबॉट ने साफ किया कि राज्य में “शरिया शहर” की अनुमति नहीं दी गई है. एबॉट ने एक्स पर लिखा, “स्पष्ट रूप से टेक्सास में शरिया कानून की अनुमति नहीं है. न ही शरिया शहर. न ही नो गो ज़ोन, जो इस परियोजना का संकेत देता है. निष्कर्ष यह है कि वीडियो में प्रस्तावित परियोजना टेक्सास में अनुमति नहीं है.”
सितंबर में शुरू हुआ भूमि अधिग्रहण
वीडियो में कट्टरपंथी इमाम यासिर कादी EPIC सिटी के बारे में विस्तार में बताता है, जो टेक्सास के जोसेफिन में स्थित है. वीडियो में यह इमाम अपने इरादों के बारे में विस्तार में बताता है. सिटी के केंद्र में एक मस्जिद के साथ-साथ एक स्कूल भी है. EPIC की फुल-फॉर्म ईस्ट प्लानो इस्लामिक सेंटर बताया गया है. यासिर कादी ने कहा कि समुदाय की मांग इतनी बड़ी थी कि ईपीआईसी रांच नामक दो अतिरिक्त समुदायों की योजना बनाई गई है. इन समुदायों के पास बड़े भूखंड हैं. दावा किया गया कि परियोजना के लिए सितंबर में भूमि अधिग्रहण शुरू हुआ, जिसमें पहला चरण “कुछ ही दिनों में” बिक गया.
To be clear, Sharia law is not allowed in Texas.
Nor are Sharia cities.
Nor are “no go zones“ which this project seems to imply.
Bottom line. The project as proposed in the video is not allowed in Texas. https://t.co/5Sw5VdXD31
— Greg Abbott (@GregAbbott_TX) February 24, 2025