Internattional
अमेरिका पर ड्रैगन हमला करेगा तो क्या होगी प्लानिंग? जिनपिंग को सब हो गई खबर, लेकिन कैसे?
Last Updated:
Chinese Spy in US Army: अमेरिकी सेना में चीन के जासूस पकड़े गए हैं. अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने अपनी ही सेना के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. चीन अमेरिका हमले के समय अमेरिका की क्या होगी तैयारी समेत कई महत्…और पढ़ें

FBI ने अमेरिकी सेना के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. (फोटो AP)
हाइलाइट्स
- अमेरिकी सेना में तीन चीनी जासूस गिरफ्तार किए गए.
- गिरफ्तार सैनिकों ने संवेदनशील जानकारी चीन को दी.
- जासूसों ने अमेरिकी सैन्य प्लानिंग भी चुराई.
Chinese Spy in US Army: अमेरिका खुफिया एजेंसी FBI और अमेरिकी सैन्य मिलिट्री इंटेलिजेंस संयुक्त ऑपरेशन के दौरान अमेरिकी सेना के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन सैन्यकर्मियों ने 28 नवंबर 2021 से लेकर 19 दिसंबर 2024 तक अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां चीनी जासूसों तक पहुंचाई. बदले में लाखों डॉलर की रकम प्राप्त की.
गिरफ्तार किए गए सैनिक के नाम डुआन, जियान झाओ और ली तियान बताए गए हैं. आरोप है कि इन लोगों ने चीनी जासूसों के संपर्क में आकर संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना की परिचालन क्षमताओं से संबंधित संवेदनशील सैन्य जानकारी इकट्ठा करने की साजिश रची. इस जानकारी में तकनीकी मैन्युअल और अन्य संवेदनशील जानकारी शामिल है.
पढ़ें- सुनीता विलियम्स के बाल तो… अंतरिक्ष यात्री को लेकर क्या कह गए डोनाल्ड ट्रंप, वापसी को लेकर कही ऐसी बात
चीन तक पहुंचाई खुफिया जानकारी
अमेरिकी जांच दस्तावेजों के मुताबिक इन लोगों ने जो जानकारियां चीनी जासूसों तक पहुंचाई. उनमें अमेरिकी सेना के लड़ाकू और स्ट्राइकर सैन्य हथियार प्रणालियों से संबंधित जानकारी शामिल है. इन लोगों ने सी कंप्यूटर में मौजूद अनेक महत्वपूर्ण हार्ड ड्राइव की फोटो कॉपी कर चीन तक पहुंचाई.
सभी पर आरोप है कि इन लोगों ने एक एन्क्रिप्शन सक्षम कंप्यूटर को बेचने की साजिश रची जिसे अमेरिकी सरकार से चुराया गया था. साथ ही संवेदनशील अमेरिकी सैन्य दस्तावेज और जानकारी, जिसमें हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (HIMARS) से संबंधित जानकारी शामिल थी वह भी चीनी जासूस तक पहुंचाई.
चीन पर अमेरिका की प्लानिंग भी चुराया
इन तीनों सैनिक कर्मियों की पहुंच खुफिया प्लानिंग दस्तावेज तक भी थी. जिसमें यदि चीनी सेना और अमेरिका सेना के बीच कोई झड़प शुरू होती है तो अमेरिका की क्या तैयारी होगी. उस बाबत अनेकों महत्वपूर्ण प्लानिंग की जानकारियां थी. इन सीक्रेट हार्ड ड्राइव के बदले इन लोगों को चीन से अनेकों बार हजारों हजारों डॉलर की रकम प्राप्त हुई. जांच के दौरान अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने इन लोगों को मिले पैसे की बाबत भी महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र की है. इन तीनों को गिरफ्तार करने के बाद इनके ऊपर अनेक गंभीर अपराधों के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के सामने पेश किया गया है.
March 07, 2025, 19:26 IST
अमेरिका पर ड्रैगन हमला करेगा तो क्या होगी प्लानिंग? जिनपिंग को सब हो गई खबर