Weird World

अमेरिका: चोरों ने सांपों से पेट्रोल पंप से 35 हजार की चोरी की

Published

on

Last Updated:

अमेरिका के टेनेसी में चोरों ने पेट्रोल पंप पर शातिर तरीका अपनाया. उन्होंने ध्यान भटकाने के लिए अजगरों का इस्तेमाल कर 35 हजार रुपये का सीबीडी तेल चुरा लिया. पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही है. वहीं चोरों का सीसीट…और पढ़ें

35000 उड़ाने के लिए काउंटर पर दिखाया अजगर, ध्यान भटकाकर दिया चोरी को अंजाम!

बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे लोगों ने ही चोरी को अजाम दिया है. (तस्वीर: Instagram video grab)

लोग चोरी करने के लिए क्या क्या नहीं करते हैं. कई बार अनोखी चोरी के बारे में सुन कर लगता है कि इतना दिमाग अगर चोर सही काम में लगाएं तो उनकी जिंदगी सुधर जाए. लेकिन ना तो चोर बाज आते हैं और ना ही उनका शातिर दिमाग. दिन दहाड़े चोरी करने के लिए वे लोगों को ध्यान भटकाने के बहुत ही अनूठे तरीके अपनाते हैं. ऐसा ही एक मामला अमेरिका में देखने में आया जहां चोरों ने पेट्रोल पंप के अंदर ध्यान भटकाने के लिए सांपों का इस्तेमाल किया और बहुत ही होशियारी से चोरी को अंजाम दिया.

क्या किया है चोरों ने?
अमेरिका के टेनेसी प्रांत के के मैडिसन काउंटी  में पुलिस चार संदिग्धों की तलाश कर रही है जिन्होंने दो अजगरों का इस्तेमाल कर सिटगो स्टोर के काउंटर के कैशियर का ध्यान भटकाया और करीब 35 हजार रुपये का सीबीडी तेल चुरा लिया. इसी से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज में चर्चा में है.

क्या दिखाई दे रहा है फुटेज में?
फुटेज में स्टोर के काउंटर पर पहुंचने के बाद कैशियर से एक आदमी और एक महिला बात कर रहे हैं. आदमी के हाथ में बॉल पाइथन और महिला उसे सहलाती दिख रही है. फिर आदमी अजगर को काउंटर पर रख देता है और इसके बाद एक और अजगर काउंटर पर रख देता है. इसके बाद वीडियो बंद हो जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING

Exit mobile version