Internattional
अमेरिका के सामने कितना दम रखता है ब्रिटेन, क्या डोनाल्ड ट्रंप से सीधी टक्कर ले रहे हैं स्टार्मर?
Last Updated:
America Vs Britain: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को वाइट हाउस से बाहर निकालने के बाद ब्रिटेन का दौरा किया. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने जेलेंस्की का समर्थन किया.

यूक्रेन और यूके ने यूक्रेन की रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक कर्ज समझौते पर हस्ताक्षर किए. (फोटो Reuters)
हाइलाइट्स
- ट्रंप ने जेलेंस्की को वाइट हाउस से बाहर निकाला.
- ब्रिटेन के पीएम स्टार्मर ने जेलेंस्की का समर्थन किया.
- यूक्रेन और यूके ने रक्षा कर्ज समझौते पर हस्ताक्षर किए.
America Vs Britain: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को बहस के बाद वाइट हाउस से बाहर निकाल दिया. इसके बाद वह सीधे ब्रिटेन पहुंचे. दरअसल वह, अमेरिका के साथ मिनरल्स पर एक समझौता करने गए थे. इस समझौते के बदले में वह अमेरिका से सुरक्षा की गारंटी चाहते थे. लेकिन डील के बदले हो गई बहस. वह अमेरिका का दौरा बीच में छोड़कर सीधे ब्रिटेन पहुंच गए. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने उनका खुलकर स्वागत किया.
इससे पहले जब बहस की बात सुर्खियों में आई तो ब्रिटेन पीएम ने सीधे जेलेंस्की का समर्थन किया. जब जेलेंस्की ब्रिटेन पहुंचे तो उन्होंने स्टार्मर को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने इस मुलाकात को सार्थक और गर्मजोशी भरा बताया. लेकिन अब सवाल है क्या स्टार्मर, ट्रंप से सीधी टक्कर ले रहे हैं. हालांकि उन्होंने जेलेंस्की-ट्रंप मुलाकात से कुछ दिन पहले ही ट्रंप से मुलाकात की थी. इस दौरान ट्रंप ने एक सवाल पूछ दिया था जिससे वह असहज हो गए थे.
पढ़ें- ट्रंप से झगड़ा कर यूके पहुंचे जेलेंस्की, लंदन में हीरो की तरह हुआ जोरदार स्वागत, हथियारों के लिए मिला करोड़ों डॉलर
ट्रंप ने ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर को चैलेंज करते हुए पूछ लिया कि क्या वे अकेले रूस का मुकाबला कर पाएंगे? पत्रकारों के सामने ट्रंप का यह सवाल सुनकर स्टार्मर चौंक गए. हालांकि कुछ सेकेंड बाद ही उन्हें कुछ और ही एहसास हुआ और उन्होंने ट्रंप के सवाल को हंसते हुए टाल दिया. लेकिन ट्रंप से बहस के बाद जेलेंस्की से मुलाकात कर वह सीधे ट्रंप को चुनौती दे रहे हैं. क्या ब्रिटेन में उतना दम भी है कि वह अमेरिका को चुनौती दे सके.
ब्रिटेन में कितना दम?
- ब्रिटेन की हथियार शक्ति में परमाणु हथियार, छोटे हथियार और सहायक हथियार शामिल हैं.
- जनवरी 2024 तक UK के पास 225 परमाणु हथियार हैं. इनमें से 120 तैनात हैं.
- UK के परमाणु हथियार समुद्र आधारित हैं, जिन्हें वैनगार्ड-क्लास पनडुब्बियों द्वारा ले जाया जाता है.
- UK का परमाणु निवारक नाटो को सौंपा गया है, लेकिन UK के पास पूर्ण परिचालन नियंत्रण है.
- केवल UK के प्रधानमंत्री ही परमाणु हथियारों के उपयोग को अधिकृत कर सकते हैं.
- UK परमाणु मुद्दों पर अमेरिका और फ्रांस के साथ काम करता है.
स्टार्मर-जेलेंस्की में क्या हुई डील?
यूक्रेन और यूके ने यूक्रेन की रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक कर्ज समझौते पर हस्ताक्षर किए. जेलेंस्की ने X पर अपने पोस्ट में कहा, ‘आज हमारी उपस्थिति में, यूक्रेन और यूनाइटेड किंगडम ने एक कर्ज समझौते पर हस्ताक्षर किए. यह पैसा यूक्रेन की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाएगा. इस पैसे को यूक्रेन में हथियार उत्पादन के लिए खर्च किया जाएगा. मैं यूनाइटेड किंगडम के लोगों और सरकार को इस युद्ध की शुरुआत से ही उनके जबरदस्त समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. हम ऐसे रणनीतिक साझेदार पाकर खुश हैं. हम सभी के लिए एक सुरक्षित भविष्य कैसा होना चाहिए, इसका एक ही नजरिया रखते हैं.’
March 02, 2025, 08:47 IST
US के सामने कितना दम रखता है ब्रिटेन, ट्रंप से सीधी टक्कर ले रहे हैं स्टार्मर?