Internattional
अमेरिका की मांद में घुसकर डरा रहा चीन, खौफ में आए यूएस जनरल ने फौजियों को किया अलर्ट
Last Updated:
Fear of Chinese Espionage: चीन के जासूसी के खौफ से अमेरिका में सनसनी मची हुई है. चीन अपने फौजियों को प्रशिक्षण दिलाने के लिए नाटो के रिटायर लोगों को चोरी- छिपे भर्ती कर रहा है.

चीनी जासूसी के खौफ से थरथराया अमेरिका. (Image:News18)
हाइलाइट्स
- अमेरिकी जनरल ने चीनी कंपनियों से सावधान रहने की चेतावनी दी.
- चीनी कंपनियां नाटो के रिटायर सैनिकों को भर्ती कर रही हैं.
- अमेरिका ने चीनी कंपनियों से संपर्क की जानकारी देने की वेबसाइट बनाई.
वाशिंगटन. एक बड़े अमेरिकी जनरल ने बड़ी चेतावनी करते हुए अमेरिकी एयरफोर्स से रिटायर हुए जवानों और अधिकारियों को चीनी कंपनियो के काम करने से चेताया है. नाटो एलाइड एयर कमांड और यूएस एयरफोर्स एन यूरोप और एयरफोर्स अफ्रीका के कमांडर जनरल जेम्स बी हेकर ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि चीनी कंपनियो के लिए काम करने के बुरे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. अमेरिका में सेवारत या रिटायर्ड फौजियो के लिए इस बारे में नियम सख्त हैं. अमेरिकी सैनिक चाहे वो नौकरी कर रहे हों या रिटायर हों, उनको किसी भी विदेशी सेना को अपनी सेवा देने से पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय के बनाए नियमों का पालन करना पडता है.
चीनी जासूसी खौफ के चलते कई देशों ने बनाए कानून
चीनी कंपनियो के लिए जासूसी करने का खौफ पूरी दुनिया में इस कदर छाया है कि जर्मनी, ब्रिटेन और बेल्जियम इस बारे में कड़े कानून बना चुके हैं. जिनमें इस बारे में उल्लंघन करने पर कड़ी सजा मिलने का प्रावधान किया गया है. जर्मनी ने जनवरी 2025 में एक बारे में एक कड़ा कानून बनाया है. जिसमें सैनिकों को विदेशी सेनाओं को किसी भी तरह की डिफेंस या मिलिट्री इंटेलीजेंस से जुड़ी जानकारी देने पर कड़ी सजा मिलेगी.
चीन की कारस्तानी की वजह
साल 2024 की एक खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन अपनी एयरफोर्स और नेवी के पायलटों को ट्रेन करने के लिए वर्तमान में काम कर रहे और रिटायर हो चुके नाटो के फौजियों को फर्जी कपंनियों के सहारे भर्ती करने के खुफिया मिशन पर लगा हुआ है. अमेरिकी एयरफोर्स ने हाल दिनों में कई चीनी और दूसरों देशों की कंपनियो का पता लगाया है, जो एयरफोर्स के जवानों और अधिकारियों की भर्ती मामले में जुटी रही हैं. इसमें साउथ अफ्रीका की टेस्ट फ्लाइंग एकेडमी और बीजिंग चाइना एविएशन टेक्नालाजी कंपनी और स्ट्रटोस शामिल हैं.
होटल की वो कहानी, जिसकी वजह से कनाडा की ‘बर्बादी’ पर तुले ट्रंप, जस्टिन ट्रूडो के लिए आफत
अमेरिका के डर की वजह
अमेरिकी सेना के एक बड़े अधिकारी ब्रिगेडियर जनरल एमी बूमगार्नर ने इस बाते में चेतावनी देते हुए कहा कि एयरफोर्स के अधिकारियों और जवानों के चीनी कंपनियों के लिए नौकरी करने से अमेरिका और उसके सहयोगी देशो में सुरक्षा से जुड़े मसले हो सकते हैं. इस बारे में बड़ा कदम उठाते हुए अमेरिका ने एक खास वेबसाइट बनाई है. जिसमें एयरफोर्स के जवानों और अधिकारियों से चीनी कंपनियो के संपर्क करने पर जानकारी देने की गुजारिश की गई है.
March 04, 2025, 21:02 IST
US की मांद में घुसकर डरा रहा चीन, खौफ में आए जनरल ने फौजियों को किया अलर्ट